बंद पड़ा ट्रैफिक सिग्नल, राहगीर हो रहे परेशान

जबलपुर। व्यस्ततम चौराहो में से एक केरब्स चौक की ट्रैफिक सिग्नल प्रणाली ठप्प पड़ी है। परिणाम स्वरूप यहाँ की ट्रैफिक व्यवस्था खस्ताहाल हो चुकी है। व्यस्त चौराहा होने के कारण यहाँ चारों ओर से ट्रैफिक आता है। नेपियर टाउन, सदर मुख्य मार्ग  और मुख्य रेलवे स्टेशन जाने  वाले मार्गों की मध्य में स्तिथ यह चौराहा दुर्दशा के आंसू रो रहा है।  एक ओर जहां चौराहे पऱ भारी यातायात का दबाव रहने के कारण यहाँ पर हमेशा जाम लगा रहता है। वहीं दूसरी ओर यहाँ पर यातायात व्यवस्था संभालने के लिए कोई जिम्मेदार मौजूद नहीं रहता है।

आए दिन हो जाता बंद

तीसरे पुल के छोर पर सिग्नल तो है पर सिर्फ़ शो पीस के लिए हैं और ख़ास बात तो यह है कि मुख्य रेलवे स्टेशन एवं सदर मार्ग  छोर पर सिग्नल बंद पड़ा है । जिसके चलते यहाँ पर भयंकर जाम की स्थिति निर्मित होती है । विशेषकर शाम को इस चौराहे पर अधिक दबाव देखने को मिलता है। बेतरतीब लगे इस सिग्नल के सामने ना ही कोई लेफ्ट टर्न है और ना ही सामने से आने वाले ट्रैफिक को निकालने के लिए रास्ता उपलब्ध है। मुख्य रेलवे स्टेशन मार्ग होने के कारण यह चौराहा वी आई पी इलाके में गिना जाता है। इसके साथ ही चौराहे के निकट में ही सर्किट हाउस क्र. 1 है। यातायात पुलिस को इस पर जोर डालते हुए व्यवस्था दुरुस्त करनी चाहिए।

Next Post

पांच स्कूलों ने वसूली 50 करोड़ की फीस

Wed Jul 24 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email खुली सुनवाई में सामने आया मनमानी रूप से फीस बढ़ोतरी का ब्यौरा नवभारत, जबलपुर। फीस बढ़ोतरी और अभिभावकों के द्वारा मिली शिकायत के निराकरण के लिए मंगलवार को कलेक्टर सभा कक्ष में पांच निजी स्कूलों की खुली […]

You May Like