उमरियापान (कटनी)। ढीमरखेड़ा तहसील क्षेत्र में सोमवार रात से हो रही रुक रुक बारिश के कारण नदी और बरसाती नालों का जलस्तर बढ़ गया है। बाढ़ के मद्देनजर जिला प्रशासन भी अलर्ट मोड पर आ गया है। ढीमरखेड़ा से उमरियापान – कटनी मार्ग, गर्रा घाट, छोटी पोड़ी के पास बेलकुंड नदी के तटीय और ऊपरी क्षेत्रों में तेज बारिश के कारण जलस्तर में वृद्धि होने से पुल के ऊपर करीब 5 फुट पानी का बहाव हो रहा है।
उमरियापान थाना प्रभारी सिध्दार्थ राय ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि नदी-नालों में पानी के उफान और पुल-पुलियों से ऊपर पानी बहने की स्थिति में पुल पार नहीं करें।