कमलेश को कड़ी टक्कर दे रहे धीरन

चुनाव को मात्र 9 दिन शेष, धुआंघार चल रहा प्रचार

छिंदवाडा। अमरवाड़ा विधान सभा उपचुनाव का प्रचार प्रसार और जनसंपर्क पूरे सवाब पर आ गया है। कमलेश जहां कांग्रेस छोडकऱ भाजपा से चुनाव मैदान में है। वही कांग्रेस से दादा धूनी वाले दरवार से सुखराम दास महाराज के बेटे धीरन शाह चुनाव मैदान में है। जहां भाजपा कांग्रेस जमकर घुआंधार प्रचार और जनसंपर्क कर रहे है। दोनों की तुलना की जाए तो धीरन भाजपा को कड़ी टक्कर दे रहे है। दादा धूनी वाले दरवार से होने के कारण उन्हें जनता का समर्थन मिल रहा है। उनके समर्थक दादा धूनी वाले की जयघोष लगा रहे है। जनता उनसे आशीर्वाद लेकर वोट देने का भरोसा जता रही है। वही कांग्रेस के नेता भी उन पर हमला वर है। लगातार उन पर हमला बोल रहे है। कुछ नेताओं का कहना है कि राजा ने जनता के साथ गद्दारी की है। वोट लेकर उन्हें विधायक बनाया। इसके बाद उन्होंने पाला बदल लिया। इस तरह उन पर हमले हो रहे है।इधर राजा जनसंपर्क करने घरों घरों पहुंच रहे है। उन्हें भी समर्थन मिल रहा है। लेकिन जीत उनके लिए इतनी आसान नहीं है। उन्हें जीत के लिए कड़ी मेहनत करना होगी। हालांकि उनका कहना है 15 साल से कांग्रेस में थे कोई विकास नहीं हुआ इस बार भाजपा से चनाव जीतकर क्षेत्र का विकास करेंगे।

विकास करने इच्छा शक्ति हो 00000000000000

धीरन शाह का कहना है शिक्षा, स्वास्थ्य, सडक़, बिजली और पानी के मुद्दों पर जनता के बीच पहुंच रहे है। जितने के बाद इन मुद्दों पर काम करेंगे। भले ही राज्य में भाजपा सरकार है। उन्होंने कहा क्षेत्र के विकास के लिए इच्छा शक्ति होना चाहिए। चुनाव जीतने को लेकर उन्होंने कहा ये जनता तय करेगी किसे जितना या हराना है।

सरकार के साथ जाएगी जनता 000000000000000

हालांकि भाजपा ने अपने उम्मीदवार राजा कमलेश शाह को जिताने पूरी ताकत झौंक दी है। एक दिन पहले सीएम डॉ मोहन यादव ने सिंगोड़ी और हर्रई में आमसभाएं ली। वह जीत को लेकर पूरी तरह से आस्वस्थ देखे गए। उन्होंने कहा कि उप चुनाव अधिकांश सरकार के पक्ष में जाता है। इधर कांग्रेस उम्मीदवार धीरन शाह अपने दम पर चुनाव प्रचार की कमान संभाले हुए है। उनके साथ ऐसे कोई बड़े नेता नहीं है। जो उनके साथ दिखाई दें।

……………………………………………………………………………………

Next Post

नर्सिंग होम, शैक्षणिक संस्थान व मॉल में में नही फायर सेफ्टी के इंतजाम

Sun Jun 30 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नगर निगम जारी कर चुका है नोटिस लेकिन फिर भी संचालक नहीं दे रहे ध्यान छिंदवाड़ा। विगत दिनों हुए दर्दनाक आगजनी की घटना के बाद छिंदवाड़ा प्रशासन भी सचेत हो गया था। जहां उन्होंने नर्सिंग होम, अस्पताल […]

You May Like