बीजिंग, 23 जुलाई (वार्ता) यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा चीन के विदेश मंत्री वांग यी के निमंत्रण पर मंगलवार को चीन की तीन दिवसीय यात्रा पर जाएंगे।
यूक्रेन में रूस के सैन्य अभियान की शुरुआत के बाद से श्री कुलेबा की पूर्वी एशियाई देश की यह पहली यात्रा होगी।
दोनों पक्ष रूस और यूक्रेन के बीच संघर्ष पर ध्यान केंद्रित करते हुए बातचीत करेंगे, साथ ही दीर्घकालिक शांति हासिल करने में बीजिंग की भूमिका पर भी चर्चा करेंगे। शीर्ष राजनयिक बातचीत के दौरान द्विपक्षीय संबंधों के विकास की संभावनाओं पर भी चर्चा करेंगे।