नवभारत न्यूज
बहरी 22 जुलाई। सामुदायिक पुलसिंग के तहत सीधी पुलिस का विशेष अभियान आपका थाना आपके गांव का थाना बहरी अंतर्गत कुशियारी गांव में आयोजन किया गया। अभियान में उपस्थित लोगो की समस्यायें सुन वहीं पर निराकरण किया गया। पुलिस अधीक्षक जिला सीधी डॉ. रविन्द्र वर्मा द्वारा जिले में लोगो की समस्या उनके गांव में ही सुनने एवं उनका उसी जगह पर निराकरण करने हेतु समस्त थाना चौकी प्रभारियो को आपका थाना आपके गांव अभियान चलाया जाकर उसमें संबंधित राजपत्रित अधिकारियो को सम्मिलित होने हेतु निर्देशित किया गया है। पुलिस अधीक्षक के निर्देशो के पालन में उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्रीमती गायत्री तिवारी की उपस्थिति में थाना बहरी अतर्गत कुशियारी गांव में आपका थाना आपके गांव अभियान का आयोजन किया गया, जिसमे थाना प्रभारी बहरी निरीक्षक राकेस बैस एवं थाना स्टॉफ ग्राम पंचायत के सचिव, सरपंच, गणमान्य लोग एवं ग्राम पंचायत की जनता उपस्थिति रही। कार्यक्रम में ग्रामीणों को नए कानून, सडक़ सुरक्षा, साइबर अपराध एवं महिला संबंधित अपराधों के बारे में जानकारियां दी गई एवं जनता की समस्याओं की सुनवाई की जाकर वही पर निराकरण किया गया।