नवभारत न्यूज
रामपुर नैकिन 22 जुलाई। थाना रामपुर नैकिन क्षेत्र के पुलिस चौकी खड्डी अंर्तगत रिमारी बाजार में सोमवार की सुबह बोरिंग मशीन ट्रक से टकराने से एक बाइक सवार की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार भुइयांडोल निवासी अतुल पिता लवकुश शुक्ला उम्र 18 वर्ष अपने गांव से खड्डी की तरफ जा रहे थे। रिमारी बाजार में उनकी बाइक अनियंत्रित होकर बोरिंग मशीन ट्रक से टकरा गई। हादसे में अतुल की हालत नाजुक होने पर ग्रामीणों द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रामपुर नैकिन ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।