शर्मा ने गुरू पूर्णिमा पर करूणाधाम आश्रम पहुंचकर सुदेश शांडिल्य जी महाराज का लिया आशीर्वाद

भोपाल, 21 जुलाई (वार्ता) मध्यप्रदेश भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने आज गुरू पूर्णिमा के अवसर पर यहां स्थित करूणाधाम आश्रम पहुंचकर श्री सुदेश शांडिल्य जी महाराज को शॉल एवं श्रीफल भेंटकर आशीर्वाद लिया।

श्री शर्मा ने प्रदेशवासियों को गुरू पूर्णिमा की बधाई देते हुए कहा कि यह परंपरा भारत में सनातन से चली आ रही है। व्यक्ति के जीवन को संवारने में गुरू का अमूल्य योगदान होता है। उन्होंने कहा कि गुरू पूर्णिमा सभी के जीवन का बहुत महत्वपूर्ण दिन है। बच्चों की प्रथम गुरू मां होती है। मां ही मासूम बच्चों को शिक्षा व संस्कार देती है। इसके बाद पिता व गुरू शिक्षा और संस्कार देते हैं। लोगों को कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने और जीवन में उच्च आदर्श स्थापित करने के लिए गुरूओं का आशीर्वाद बहुत जरूरी होता है।

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि वेदों में भी गुरू पूर्णिमा की महिमा वर्णित है। यह हमारी सनातन परंपरा है। आज भाजपा के सभी कार्यकर्ता भी अपने-अपने गुरूओं से आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं। मध्यप्रदेश सरकार भी गुरू पूर्णिमा पर आयोजन कर रही है। सभी छात्र-छात्राएं अपने-अपने विद्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों में गुरू पूर्णिमा के अवसर पर गुरूओं का आशीवाद प्राप्त कर रहे हैं। गुरूओं का आशीर्वाद लोगों के साथ हमेशा रहा है। जीवन में आगे बढ़ने और लक्ष्य प्राप्ति के लिए गुरू का आशीर्वाद बहुत आवश्यक होता है। श्री शर्मा ने कहा कि गुरू पूर्णिमा के अवसर पर पुनः सभी प्रदेशवासियों को बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं देते हैं।

Next Post

दुकान के बोर्ड पर मालिक का नाम लिखने संबंधी निर्देश नहीं

Sun Jul 21 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 21 जुलाई (वार्ता) मध्यप्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास विभाग ने स्पष्ट किया है कि नगरीय क्षेत्र अंतर्गत कावड़ यात्रियों के मार्ग में आने वाली दुकानों के बोर्ड पर दुकान मालिक के नाम लिखने संबंधित कोई […]

You May Like

मनोरंजन