इंदौर:वर्ल्ड कप चौराहे के पास यातायात पुलिस के आरक्षकों की सतर्कता और तत्परता से मोबाइल झपटने वाले दो शातिर बदमाशों को पकड़ा लिया. घटना के बाद फरियादी ने ड्यूटी पर तैनात यातायात आरक्षकों से मदद मांगी, जिन्होंने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपियों को धरदबोचा.पुलिस उपायुक्त जोन 2 अभिनय विश्वकर्मा ने बताया कि घटना 26 दिसम्बर की देर रात 11 बजे के लगभग की है. चौहान नगर में रहने वाले हुकुमचंद चौधरी अपने मित्र के साथ वर्ल्ड कप चौराहे पर बाइक से उतरने के बाद पैदल घर की ओर जा रहे थे.
इसी दौरान मोटरसाइकिल पर सवार दो बदमाशों ने उनका मोबाइल झपट लिया. फरियादी ने तुरंत नजदीक ड्यूटी पर तैनात यातायात आरक्षकों मनोज शर्मा और विजयपाल तोमर को घटना की जानकारी दी. आरक्षकों ने बिना देरी किए अपनी मोटरसाइकिल से आरोपियों का पीछा किया. हड़बड़ाहट में बदमाशों की मोटरसाइकिल सड़क पर फिसल गई, जिससे दोनों के घुटनों में चोटें आईं.
पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से मोबाइल व बाइक जब्त की है. पुलिस की गिरफ्त में आए इदरीश नगर के रहने वाले 20 वर्षीय नितेश पिता रमेश चावरे, देवगुराड़िया मंदिर के पास रहने वाले 20 वर्षीय अजय पिता रमेश जायसवाल को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने बताया कि उन्होंने पैसों की तंगी के चलते इस घटना को अंजाम दिया. दोनों के खिलाफ पूर्व में भी आपराधिक रिकॉर्ड दर्ज हैं. पुलिस उनसे अन्य मामलों के बारे में पूछताछ कर रही है.