मालगाड़ी से टकराने पर वृद्ध घायल,भर्ती जिला चिकित्सालय में

अनूपपुर/नवभारत/रविवार को कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत परसवार गांव में अनूपपुर से अमलई की ओर जाने वाली रेलवे लाइन पर 60 वर्षीय बृद्ध अचानक मालगाड़ी से टकरा जाने से घायल हो गये जिसे ग्राम पंचायत परसवार के पदाधिकारी एवं ग्रामीणों द्वारा 108 एंबुलेंस की मदद से जिला चिकित्सालय भेज कर भर्ती कराया वहीं बृद्ध के बताए जाने पर उसके परिजनों को सूचित किया गया है।

घटना के सम्बध में प्राप्त जानकारी अनूपपुर से अमलाई जाने वाली रेलवे ट्रैक में रविवार की शुरुआत 60 वर्षीय वृद्ध जो रेलवे ट्रैक में मिले अज्ञात व्यक्ति की शव को अन्य ग्रामीणों की तरह देख कर परसवार गांव की ओर जा रहा था तभी अनूपपुर से अमलाई की ओर जा रही मालगाड़ी के तेज हार्न बजने के बाद भी किनारे ना हो पाने पर मालगाड़ी ठोकर से घायल होकर रेलवे पटरी के बाहर पड़े होने की सूचना ग्राम पंचायत परसवार के सरपंच प्रतिनिधि अशोक कोल,सचिव जीतेन्द्र प्रजापति,रोजगार सहायक राजाराम पटेल एवं ग्रामीणों को मिलने पर स्थर पर पहुंचकर 108 एंबुलेंस को बुलाकर वृद्ध को जिला चिकित्सालय अनूपपुर में भर्ती कराया गया वृद्ध का एक हाथ बांही के पास से फैक्चर हो गया है उनके द्वारा अपना नाम शेर सिंह पिता शास्तु सिंह निवासी ग्राम मोंहदी तहसील राजेंद्रग्राम बताए जाने पर अनूपपुर जिला मुख्यालय के सामाजिक कार्यकर्ता शशिधर अग्रवाल ने जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के एपीओ दीपक उरमर्लिया,ग्राम पंचायत के सचिव जयप्रकाश पांडेय को सूचित किए जाने पर उनके द्वारा वृद्ध के परिजनों को ग्राम मोंहदी में सूचना दी गई सूचना पर परिजन जिला चिकित्सालय अनूपपुर पहुंचकर वृद्ध का उपचार करा रहे हैं।

Next Post

सेना के जवान ने पत्नी को उतारा मौत के घाट

Sun Jul 21 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email कुल्हाड़ी से काटी गर्दन, आरोपी पति गिरफ्तार नवभारत न्यूज रीवा, 21 जुलाई, मनगवां थाना अन्तर्गत कठेरी गांव में रविवार की दोपहर उस समय सनाका खिच गया जब एक सेना के जवान ने अपनी पत्नी को मौत के […]

You May Like