इस्लामाबाद, 21 जुलाई (वार्ता) पाकिस्तान के दक्षिण-पश्चिमी बलूचिस्तान प्रांत में एक बच्चे में पोलियो वायरस पाया गया, जिससे दक्षिण एशियाई देश में पोलियो के कुल मामलों की संख्या नौ हो गई है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा विनियम और समन्वय पर प्रधान मंत्री के समन्वयक मलिक मुख्तार अहमद भरत ने शनिवार को कहा कि प्रांत के झोब जिले में 18 महीने के बच्चे से एकत्र किए गए नमूनों में वाइल्ड पोलियोवायरस टाइप 1 का पता चला है।
भरत ने कहा कि बच्चे में 28 जून को पक्षाघात के लक्षण विकसित हुए और वायरस का आनुवंशिक परीक्षण अभी भी चल रहा है।
उन्होंने कहा कि पोलियो के नौ मामलों में से सात मामले बलूचिस्तान प्रांत से सामने आए हैं, उन्होंने कहा कि बच्चों के लिए खतरा पैदा करने वाला यह वायरस देश के 50 से अधिक जिलों में मौजूद है।