ग्वालियर: आषाढ़ मास की पूर्णिमा पर रविवार 21 जुलाई को गुरु पूर्णिमा का पर्व श्रद्धाभाव के साथ मनाया जायेगा। इस दिन लोग गुरु पूजन कर आशीर्वाद लेंगे व दान पुण्य करेंगे।ज्योतिषाचार्य के अनुसार गुरु पूर्णिमा पर अपने गुरु की विधिपूर्वक पूजा करनी चाहिए। गुरु का स्थान भगवान से भी ऊपर होता है। इस कारण जीवन में गुरु का होना बहुत ही जरूरी होता है। गुरु ही जीवन के अंधकार में प्रकाश भरता है। यह विशेष दिन स्नान-दान और गुरु का आशीर्वाद लेने के लिए बेहद शुभ माना गया है। इस दिन शिष्य अपने गुरुओं का पूजन कर उन्हें इस दिन की शुभकामनाएं देते हैं। इस दिन सर्वर्थसिद्धि योग होने के कारण यह दिन शुभ व फलदायी माना गया है। साथ ही श्रवण नक्षत्र और प्रीति योग का भी निर्माण होगा। इसके अलावा विष्कुंभ योग प्रातः से लेकर रात्रि नौ बजकर 11 मिनट तक रहेगा।
गुरु पूर्णिमा पर शुभ मुहूर्त पंचांग के अनुसार, इस साल आषाढ़ माह की पूर्णिमा तिथि का आरंभ 20 जुलाई को शाम पांच बजकर 59 पर होगा और अगले दिन यानी 21 जुलाई को दोपहर तीन बजकर 46 मिनिट पर इसका समापन होगा। हिंदू धर्म में उदयातिथि में व्रत और त्योहार मनाए जाते हैं। इसलिए 21 जुलाई को गुरु पूर्णिमा मनाया जाएगा। गुरु की पूजा के लिए शुभ मुहूर्त सुबह सवा ग्यारह बजे से दोपहर एक बजकर 23 बजे तक रहेगा।
गुरु स्थानों पर गुरु पूजन, पादुका पूजन के साथ भंडारे होंगे
गुरु पूर्णिमा की तैयारियां अंचल में अंतिम दौर में है। नगर के प्रमुख गुरु स्थानों पर गुरु पूजन, पादुका पूजन के साथ धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों और भंडारों का आयोजन होगा। श्रद्धालु गुरु पूजन की तैयारी में लगे है। गुरु पूर्णिमा के अवसर पर नगर के प्रमुख मंदिर सनातन धर्म मंदिर, मददाखो, सर्वधर्म आश्रम, महामाया शक्तिपीठ चिटनिस की गोठ, दंदरौआ आश्रम सहित अन्य मंदिरों पर भक्तिमय कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
गुरु पूर्णिमा के मौके पर 21 जुलाई को हरिओम आनंद अमृतम आश्रम 32 अशोक विहार कालोनी हजीरा रोड पर सुबह से गुरु पूजन होगा। बाबा महाराज और बाबूजी महाराज की समाधि पर दर्शन पूजन होगा। इस मौके पर गुरुजी से जुड़े देशभर के भक्त ग्वालियर पहुंचेंगे। वहीं भारतीय शिक्षण मंडल द्वारा स्कूल कालेज, यूनिवर्सिटी स्तर पर गुरु पूर्णिमा व व्यास पूजन कार्यक्रम 22 जुलाई से चार अगस्त तक मनाया जाएगा। इसी प्रकार गुरु पूर्णिमा के अवसर पर गायत्री मंदिर में गायत्री मंत्र जाप शनिवार शाम से शुरू हो गया। गुरु पूजन आज 21 जुलाई को साढ़े ग्यारह बजे से होगा। इसी प्रकार गायत्री चेतना केंद्र पिंटू पार्क मुरार के व्यवस्थापक संजय शर्मा ने बताया कि मंदिर में आज 21 जुलाई को सुबह आठ बजे से पंच कुंडीय गायत्री महायज्ञ और गुरु पूजन का कार्यक्रम होगा।