सिंचाई परियोजनाओं की स्वीकृत मिलने पर सांसद ज्ञानेश्वर पाटील व विधायक सुश्री मंजू राजेंद्र दादू ने मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव जी व जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट जी का आभार व्यक्त किया है।इन परियोजनाओं को मिली स्वीकृति :- झिरमिटी मध्यम सिंचाई परियोजना के लिये 242.58 करोड,कोलभान तालाब 8.33 करोड़,सिवल बैराज कम काजिवे 2.46 करोड़, निम्बापुर बैराज 2.90 करोड़, चाकबारा तालाब 6.57 करोड, पलासुर बैराज 3.53 करोड़ शामिल है।
22 ग्रामों को मिलेगा लाभ:-नेपानगर की झिरमिटी मध्यम सिंचाई परियोजना बुरहानपुर जिले की खकनार तहसील के ग्राम झिरमिट के पास ताप्ती नदी पर प्रस्तावित है। इस परियोजना के निर्माण से बुरहानपुर जिले की तहसील खकनार के कई गॉवो को लाभ मिलेगा, योजना के निर्माण होने पर कुल 31.25 मि.घन.मी.जल का संग्रहण किया जा सकेगा। परियोजना के अंतर्गत झिरमिट बैराज मध्यम सिंचाई योजना से जल का उद्वहन कर भूमिगत पाईप लाईन से उच्च दबाव पर एक हेक्टयर तक जल प्रदाय कर दबाव युक्त पध्दति ;होज सिंचाई से खकनार तहसील के लगभग 22 ग्रामों मे सिंचाई की जा सकेगी।