राेमांचक मुकाबले में केकेआर से हारा सनराइजर्स

कोलकाता 23 मार्च (वार्ता) हाइनरिक क्लासन (63 रन ) के जीवट प्रदर्शन के बावजूद सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) को शनिवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मौजूदा सत्र में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ बेहद रोमांचक मुकाबले में चार रन से हार का सामना करना पड़ा।

ईडन गार्डन मैदान पर केकेआर ने आंद्रे रसेल (64) और रमनदीप सिंह (35) के अलावा फिल साल्ट (54) की तेज तर्राक पारियों की मदद से सात विकेट पर 208 रन बनाये जिसके जवाब में एसआरएच ने विजय लक्ष्य के खिलाफ सात विकेट पर 208 रन बना लिये।

ईडन गार्डन मैदान पर केकेआर के चार शीर्ष बल्लेबाज 51 रन बनाकर पवेलियन लौट चुके थे मगर एक छोर पर डटे साल्ट ने संयमपूर्ण बल्लेबाजी का मुजाहिरा करते हुये न सिर्फ अपना अर्धशतक पूरा किया बल्कि रमनदीप के साथ मिल कर टीम को मुश्किलों के भंवर से निकाल लिया। रमनदीप की पारी का अंत पैट कमिंस ने किया जबकि अगले ही ओवर में साल्ट भी मारकंडे की गेंद पर जानसन के हाथों लपके गये।

बाद में क्रीज पर आये यूपी के धाकड़ बल्लेबाज रिंकू सिंह (23) ने आंद्र रसेल (64 नाबाद) के साथ मिल कर तेज गति से रन बटोरने शुरु किये और दोनो बल्लेबाजों ने 32 गेंदों की पार्टनरशिप में महत्वपूर्ण 81 रन जोड दिये। रिंकू पारी के आखिरी ओवर में नटराजन का शिकार बने वहीं रसेल ने अपने दमदार छक्काें से स्टेडियम को हिलाते हुये टीम के स्कोर को 208 रन पर पहुंचा दिया।

रसेल ने मात्र 25 गेंदो की पारी में तीन चौके और सात छक्के लगाये। वह अंत तक आउट नहीं हुये।

टी नटराजन तीन विकेेट लेकर हैदराबाद के सबसे सफल गेंदबाज कहलाये जबकि मयंक मारकंडे ने दो और शाहबाज अहमद ने एक विकेट झटका।

Next Post

कांग्रेस ने लोकसभा के लिए जारी की 46 उम्मीदवारों की सूची

Sun Mar 24 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली 23 मार्च (वार्ता) कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए आज चौथी सूची जारी कर दी जिसमें 12 राज्यों के लिए कुल 46 उम्मीदवारों के नाम शामिल है। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने यह जानकारी देते […]

You May Like