जबलपुर: बेलबाग थाना अंतर्गत कंजड़ मोहल्ला निवासी एक महिला को दहेज के लिए ससुराल पक्ष प्रताडि़त कर मारपीट करता रहा। पति सिगरेट से जलाता रहा। दहेज लोभियों ने अब महिला को घर से निकाल दिया। पुलिस ने आरोपित पति, सासा, ससुर के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया हैं।पुलिस ने बताया कि श्रीमती दीपिका जाट 30 वर्ष निवासी कंजड़ मोहल्ला नर्मदा मंदिर के पीछे बेलबाग ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी शादी 29 जून 2020 मे प्रतीक जाट निवासी कंजड़ मोहल्ला बेलबाग के साथी हिन्दू रीति रिवाज से हुयी थी शादी के एक सप्ताह तक उसे ससुराल वालों ने अच्छे से रखा इसके बाद पति प्रतीक जाट, सास रागिनी जाट, ससुर शंभू जाट, उसे दहेज की मांग को लेकर परेशान करने लगे पति रोज शराब पीकर पीकर अकारण उसके साथ मारपीट करते थे सिगरेट से जलाता था। इसके बाद उसके साथ मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया।
इधर दहेज मेें 50 लाख कैश, कार की डिमांड
कटंगी थाने में श्रीमती अनुसुईया पटैल 27 वर्ष निवासी शिवनगर चेरीताल कोतवाली ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि सास सुमन बाई, ससुर कन्छेदीलाल , जेठ सुशील कुमार पटैल, जिठानी मोहनी उर्फ प्रगति पटैल, पति रिंकू पटैल दहेज लाने को लेकर उसे शारीरिक एंव मानसिक रूप से प्रताडि़त करते है और मायके से 50 लाख रूपये नगद एवं एक फोर व्हीलर लाने के लिए दबाव बनाते हुए उसे घर से निकाल दिया हैं।