इंदौर :इंदौर महानगर में विगत एक माह से 11 लाख पौधे लगाने का अभियान जारी है। इस अभियान को रिश्तो से जोड़ते हुए एक पौधा मां के नाम अभियान नाम दिया है। इसके पीछे कारण यह एक ही जो भी व्यक्ति पौधा लगाएगा वह भावनात्मक रूप से पर्यावरण से जुड़ेगा और पौधे की सुरक्षा भी करेगा।
उक्त बातें बीएम कॉलेज के प्रोफेसर संजय माहेश्वरी ने कहते हुए बताया कि शुक्रवार को छात्र-छात्राओं की उपस्थिति में बीएम कॉलेज के शिक्षक परिवार द्वारा 21 औषधीय पौधे बीएम कॉलेज परिसर में लगाए गए इस अवसर पर विधि विषय की प्रोफेसर रचना लोकरे, सहित विधि संकाय जुड़े आशीष पटेल चेतना गुप्ता, सलोनी, तरुण, साक्षी, दीपक,गीतांजलि, खुशी, रानू, निधि योगी, सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने इस अभियान में रुचि लेकर परिसर को औषधीय पौधे युक्त कर दिया। प्रोफेसर संजय माहेश्वरी ने सभी छात्र-छात्राओं को पौधे की सुरक्षा की शपथ भी दिलवाई।