ग्वालियर: कजाकिस्तान में चल रही 11वी विश्व स्ट्रेंथ लिफ्टिंग चैंपियनशिप में ग्वालियर के राहुल वर्मा ने दो स्पर्धाओं में क्रमशः स्वर्ण और रजत पदक जीत कर देश का नाम रोशन किया है। इस शानदार उपलब्धि के बाद राहुल वर्मा ने कहा कि देश को सम्मान दिलाकर उन्हें बेहद गर्व की अनुभूति है।कजाकिस्तान में चल रही 11वी विश्व स्ट्रेंथ लिफ्टिंग चैंपियनशिप में टीम इंडिया की तरफ से खेलते हुए राहुल वर्मा ने 95 किलोग्राम वर्ग कैटेगरी में स्ट्रेंथ लिफ्टिंग में स्वर्ण पदक और इनक्लाइंड बेंच प्रेस में रजत पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया।
कजाकिस्तान में चल रही 11वी विश्व स्ट्रेंथ लिफ्टिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण और रजत पदक प्राप्त करने की बड़ी उपलब्धि हासिल करने वाले राहुल वर्मा ग्वालियर निवासी हैं और वर्तमान में एसबीआई में ब्रांच मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं। राहुल वर्मा के पिता दिनेश कुमार वर्मा सोना चांदी व्यवसाई हैं। सराफा बाजार निवासी राहुल वर्मा ने इस शानदार उपलब्धि का श्रेय अपने परिवारजन और कोच को दिया। उन्होंने कहा कि नियमित अभ्यास करते हैं । इस उपलब्धि के बाद उनके परिवार में हर्ष का माहौल है।