जबलपुर: भेड़ाघाट थाना अंतर्गत एक महिला एवं उसके परिवार ने अपने ही कुछ परिवार के सदस्यों द्वारा प्रॉपर्टी विवाद को लेकर घर में घुसकर मारपीट करने और धमकाने की शिकायत भेड़ाघाट पुलिस को की गई थी। परंतु पुलिस द्वारा किसी भी प्रकार की कार्यवाही न होने के कारण अगले ही दिन फिर प्रॉपर्टी तोडऩे से मना करने पर महिला एवं परिवार के साथ मारपीट की गई। जिसके बाद महिला ने थाने पहुंचकर शिकायत की तब जाकर पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज की गई।
जानकारी के अनुसार भेड़ाघाट पंचवटी निवासी शिल्पी परिहार ने बताया कि उसका एवं उसके चाचा ससुर सुरेश सिंह का मकान है। मकान के सामने पहले से ही नहानी बनी हुई थी उनका मकान पीछे था हमारी नहानी के सामने आगे बढक़र हाल बना लिया और दरवाजा लगा लिया। जिसका विवाद पहले से चल रहा है, रविवार को उसके घर में घुसकर महिला एवं उसके परिवार को धमकी देकर तोडफ़ोड़ की गई, जिसकी शिकायत महिला ने भेड़ाघाट थाने में की थी परंतु उसे पर कार्यवाही नहीं की है।
महिला द्वारा दी गई शिकायत पर कोई भी कार्रवाई न होने के कारण सोमवार 30 सितंबर जब उसके चाचा द्वारा नहानी को तोडऩे लगे तो शिल्पी और उसके बेटे अम्बर परिहार के रोकने पर सुरेश परिहार, रेखा परिहार, शिल्पा परिहार द्वारा गाली देते हुए उसके बेटे अंबर के साथ मारपीट करने लगे यह देखते हुए बीच बचाव करने आई शिल्पी परिहार के साथ भी उसके चाचा के परिवार वालों ने मारपीट की। चाचा के परिवार द्वारा मारपीट करने के कारण शिल्पी एवं उसके बेटे को हाथ पैर में चोटें पहुंचा दी है। इसके बाद महिला ने थाने पहुंचकर इसकी फिर सूचना दी तब जाकर पुलिस द्वारा महिला और उसके बेटे के साथ हुई मारपीट के आधार पर पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज की गई।