सीधी विधायक रीती पाठक ने भाजपा प्रत्याशी डॉ.राजेश मिश्रा के समर्थन में किया प्रचार, विभिन्न ग्राम पंचायतों में हुई सभाएं
नवभारत न्यूज
सीधी 23 मार्च। भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा के प्रत्याशी डॉ.राजेश मिश्रा के समर्थन में प्रचार-प्रसार का अभियान आज विभिन्न क्षेत्रों में चलाया गया।
सीधी विधायक और निवर्तमान सांसद श्रीमती रीती पाठक ने सीधी विधानसभा अंतर्गत विभिन्न ग्राम पंचायतों में सभाएं कर भाजपा प्रत्याशी डॉ.राजेश मिश्रा के लिए जन समर्थन मांगा। भाजपा प्रत्याशी डॉ.राजेश मिश्रा ने जनता-जनार्दन को नमन करते हुए कहा कि मेरे जीवन का उद्देश्य सेवा रहा है। राजनीति भी एक सेवा का माध्यम है। भारतीय जनता पार्टी का मैं निष्ठावान कार्यकर्ता हूं। पार्टी ने मुझे जब-जब जो जिम्मेदारी दी उसका मैं पूर्णत: पालन किया। आज मैं आपके बीच लोकसभा के प्रत्याशी के रूप में खड़ा हूं। डॉ.मिश्रा ने दोनों हाथ जोडक़र प्रत्येक पार्टी कार्यकर्ता और पदाधिकारी के साथ-साथ आम जनों से निवेदन किया कि आप सभी डॉ.राजेश मिश्रा बन मेरे प्रतिनिधित्व चुनाव लड़े। मेरे कार्यकाल में पार्टी का हर कार्यकर्ता सांसद होगा। आपका हर सुख और दुख मेरा होगा। इस दौरान जनता जनार्दन का भरपूर आशीर्वाद मिला और नरेन्द्र मोदी, भारतीय जनता पार्टी, डॉ.राजेश मिश्रा, रीती पाठक जिंदाबाद के जोरदार नारे लगे। सीधी विधायक श्रीमती रीती पाठक ने दोनों हाथ जोडक़र सबसे पहले विधानसभा में विजय दिलाने के लिए सभी जनता जनार्दन का आभार ज्ञापित करते हुए कहा कि डॉ.राजेश मिश्रा को अपना समर्थन प्रदान करें और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विजन को आगे बढ़ाएं। भारतीय जनता पार्टी और नरेन्द्र मोदी के लिए यह विजय केवल चुनावी विजय नहीं है बल्कि करोड़ों भारतीयों और विशेष रूप से हमारी बहनों के स्वाभिमान का चुनाव है। हर बहन मेरी स्वाभिमान और अभिमान है। जिसके लिए मैं जीती हूं। सीधी विधायक श्रीमती रीती पाठक ने जनता जनार्दन से कहा कि पार्टी हमारी मां है और मां से कभी गद्दारी नहीं करना चाहिए। इस अवसर पर सैकड़ो कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे।
००
डॉक्टर साहब आदर्श कार्यकर्ता और प्रत्याशी: लालचंद
प्रतिष्ठित व्यवसायी और वरिष्ठ नेता लालचंद गुप्ता ने कहा कि डॉ.राजेश मिश्रा में आदर्श कार्यकर्ता और प्रत्याशी के गुण विद्यमान है। मैंने डॉक्टर साहब को देखा है कि किसी को यदि चिकित्सीय सेवा की जरूरत हो तो 24 घंटे रात दिन जब फोन लगाओ और जहां मिले वहीं पर डॉक्टर की दवाई का फायदा मिलता था और परामर्श नि:शुल्क मिलता था। डॉक्टर साहब को पार्टी ने टिकट देकर एक बहुत अच्छा प्रत्याशी अपने बीच में उतारा है। भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए श्री गुप्ता ने कहा कि डॉ.मिश्रा सरल, सहज और अद्भुत प्रतिभा के धनी है। उन्हें दिल्ली पहुंचाकर हम उनकी सभी योग्यता का लाभ लेंगे।
००
कई कांग्रेसियों ने ली भाजपा की सदस्यता
भाजपा प्रत्याशी डॉ.राजेश मिश्रा और सीधी विधायक श्रीमती रीती पाठक की उपस्थिति में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अरविंद तिवारी, रामा मिश्रा, जे.सी. मिश्रा, श्रीमती सुश्रुत रजक ने अपने दर्जनों साथियों के साथ भाजपा के रीति-नीति से प्रभावित होकर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी सुरेन्द्र मणि दुबे ने बताया कि भाजपा के प्रत्याशी डॉ.राजेश मिश्रा का सीधी विधायक श्रीमती रीती पाठक के साथ सीधी विधानसभा के सेमरिया और कुचवाही मंडल के विभिन्न ग्राम पंचायत कारगिल, कुबरी, धनखोरी, पडऱा बाईपास, सारो, कुबरी, अमरपुर में नुक्कड़ सभा आयोजित हुई जिसमें हजारों लोग शामिल होकर भाजपा के प्रति अपना समर्थन जताया।
००००००००००००००