टी-20: फायनल में पहुंची खंडवा, कल खरगोन का धार से होगा मुकाबला

 

खरगोन। शहर के स्टेडियम मैदान में चल रही संभागीय टी- 20 लेदर बॉल क्रिकेट स्पर्धा में शनिवार को रोमांचक मुकाबले हुए। दूसरे दिन खंडवा और झाबुआ के बीच फायनल में जगह बनाने के लिए भिडं़त हुई। झाबुआ ने टास जीतकर खंडवा को बेटिंग के लिए आमंत्रित किया। झाबुआ का यह निर्णय टीम के लिए घातक साबित हुआ और खंडवा टीम ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 203 रन का विशाल लक्ष्य रखा। जवाब में झाबुआ की टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा और टीम 20 ओवर भी नही खेल सकी। खंडवा के गेंदबाजों के आगे पूरी टीम ने 16 ओवर में ही घुटने टेक दिए और मात्र 78 रनो पर सिमट गई । खंडवा ने 125 रनो के विशाल अंतर से मैच जीतकर फाइनल में प्रवेश किया।

दूसरा मैच खरगोन एवं बुरहनपुर के मध्य खेला गया, जिसमे बुरहानपुर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर मे 8 विकेट खोकर 146 रन बनाये। जवाब में खरगोन ने 19.3 ओवरो में 7 विकेट खोकर 148 रन बना लिए और यह मैच 3 विकेट से जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।

Next Post

हाईकोर्ट के चार न्यायाधीशों का स्थानांतरण

Sat Mar 23 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जबलपुर। हाईकोर्ट की आंतरिक व्यवस्था के तहत चार न्यायाधीशों के स्थानांतरण किये गये हैं। जबलपुर मुख्यपीठ में पदस्थ दो न्यायाधीशों के स्थानांतरण इंदौर व ग्वालियर खंडपीठ में किये गये हैं। ग्वालियर व इंदौर खंडपीठ में पदस्थ एक-एक […]

You May Like

मनोरंजन