मुंबई, (वार्ता)बॉलीवुड की उभरती हुई स्टार शरवरी ने इस सप्ताह आईएमडीबी की लोकप्रिय भारतीय हस्तियों की सूची में पहला स्थान हासिल किया है!
इस सप्ताह की आईएमडीबी की लोकप्रिय भारतीय हस्तियों की सूची में बॉलीवुड की उभरती हुई स्टार शरवरी शीर्ष स्थान पर हैं।
उनके मनमोहक अभिनय ने ‘मुंजा’ नामक हॉरर कॉमेडी फिल्म में बेला की भूमिका निभाई और ‘महाराज’ में उनके शानदार विशेष उपस्थिति ने पर्दे पर चमक बिखेरी।
सूची में अन्य प्रमुख नामों में लक्ष्य, श्वेता त्रिपाठी, अली फज़ल और एस. शंकर शामिल हैं।