भारत को सीरीज जीतने के लिए तीसरे टी-20 में जीत दर्ज करनी होगी

सेंचुरियन, 12 नवंबर (वार्ता) भारतीय टीम बुधवार को सुपरस्पोर्ट पार्क में तीसरे टी-20 मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जीत दर्ज कर सीरीज में मेजबान टीम पर मनोवैज्ञानिक बढ़त ले इरादे से उतरेगी।
भारत को अगर इस सीरीज में जीत हासिल करनी है तो उसे दृढ़ संकल्प के साथ इस मैच में जीत हासिल कर अपनी बढ़त को 2-1 करना होगा। तब उसके पास सीरीज जीतने का अवसर होगा। वहीं दक्षिण अफ्रीका पिछले मुकाबले में भारत पर मिली तीन विकेट की जीत के सिलसिले को बरकरार रखने मैदान में पर उतरेगा। इसके साथ-साथ दोनों टीमें मौसम पर भी नजरें बनाए हुए होंगी। मौसम विभाग जोहान्सबर्ग में बारिश की आशंका जताई है।
ऐसा माना जा रहा भारत तीसरे टी-20 मैच के लिए बल्लेबाजी और गेंदबाजी में बदलाव कर सकता है। अभिषेक शर्मा की जगह ऑलराउंडर रमनदीप सिंह को मौका मिल सकता है। तो वही गेंदबाजी में आवेश खान की जगह यश दयाल को एकादश में जगह मिल सकती है।
दक्षिण अफ्रीका की हालिया जीत में ट्रिस्टन स्टब्स ने एक बार फिर अहम भूमिका के साथ टेस्ट फॉर्म को बरकरार रखते हुए 47 रन की नाबाद पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई। स्टब्स ने ऐसे समय दक्षिण अफ्रीकी टीम को स्थिरता प्रदान की थी जब अन्य बल्लेबाज इस श्रृंखला में लय हासिल करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।
सुपरस्पोर्ट पार्क की पिच आम तौर पर बल्लेबाजों के अनुकूल मानी जाती है ऐसे में भारत की ओर से तीसरे मैच में एक बार फिर संजू सैमसन के शानदार प्रदर्शन पर नजर होगी। दोनों टीमों अपनी-अपनी जीत के दावे कर रही हैं। इस मैच में जीत हासिल करने वाली टीम श्रृंखला में परिणाम ला सकेगी।
संभावित भारतीय टीम:- सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेट कीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेट कीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, विजयकुमार व्यशाक, आवेश खान और यश दयाल।
संभावित दक्षिण अफ्रीका टीम:- एडन मार्कराम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, गेराल्ड कोएत्जी, डोनोवन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जानसन, हेनरिक क्लासेन, पैट्रिक क्रूगर, केशव महाराज, डेविड मिलर, मिहलाली मपोंगवाना, नकाबा पीटर, रयान रिकेलटन, एंडिल सिमलेन, लूथो सिपामला (तीसरा और चौथा टी-20)और ट्रिस्टन स्टब्स।

Next Post

दक्षिण कोरिया में काली खांसी से पहली मौत

Tue Nov 12 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email सोल, 12 नवंबर (वार्ता) दक्षिण कोरिया में एक शिशु की काली खांसी से मौत हो गयी है और वर्ष 2011दक्षिण कोरिया रोग नियंत्रण एवं रोकथाम एजेंसी (केडीसीए) ओर से संबंधित डेटा संकलन किये जाने के बाद से […]

You May Like