सोल, 12 नवंबर (वार्ता) दक्षिण कोरिया में एक शिशु की काली खांसी से मौत हो गयी है और वर्ष 2011दक्षिण कोरिया रोग नियंत्रण एवं रोकथाम एजेंसी (केडीसीए) ओर से संबंधित डेटा संकलन किये जाने के बाद से इस बीमारी से यह पहली मौत है।
केडीसीए ने मंगलवार को बताया कि पिछले माह, अक्टूबर के अंत में दो महीने से कम उम्र के एक शिशु में काली खांसी की पुष्टि हुई थी, जो एक अत्यधिक संक्रामक श्वसन रोग है और पिछले सप्ताह उसके लक्षण बिगड़ने के बाद उसकी मृत्यु हो गई।
काली खांसी को पर्टुसिस के रूप में भी जाना जाता है। यह बीमारी आमतौर पर बच्चों को प्रभावित करती है और गंभीर खांसी तथा सांस लेने में कठिनाई का कारण बनती है। इस साल काली खांसी के मामलों में बढ़ोत्तरी देखी गयी। नवंबर के पहले सप्ताह तक 30,332 लोगों में संक्रामक रोग का निदान किया गया, जो पिछले वर्ष 2023 में, पुष्टि किए गए 292 मामलों से काफी अधिक है।
रोग नियंत्रण एजेंसी ने गर्भवती महिलाओं, परिवारों, देखभाल करने वालों और स्वास्थ्य सेवा कर्मियों से शिशुओं को बीमारी से बचाने के लिए टीका लगवाने का आह्वान किया।