भीषण सड़क हादसे में श्योपुर के नौ लोगों की मौत, कैला देवी के दर्शन करने जा रहे थे

श्योपुर: राजस्थान के करोली देवी के दर्शन करने गए श्योपुर के नौ लोगों की सड़क हादसे में मौत हो गई। ट्रक-बोलेरा की आमने-सामने भिड़ंत में 2 बच्चों और 6 महिलाओं समेत 9 लोगों की मौत हुई है, 4 लोग घायल हैं। ये सभी लोग कैला देवी के दर्शन करने गए थे। हादसा करौली-मंडरायल मार्ग स्थित डूंडापुरा मोड़ के पास हुआ। बोलेरो और ट्रक की जोरदार भिड़ंत हो गई।

शव करौली हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाए गए हैं। कलेक्टर नीलाभ सक्सेना, एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय भी दुर्घटना स्थल पहुंचे। मौके पर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। एडीएम राजवीर चौधरी घायलों को देखने हॉस्पिटल पहुंचे। जानकारी के अनुसार ढोढर थाना क्षेत्र के बलावनी गांव से रावत समाज के लोग कैला देवी के दर्शन करने गए थे।अभी कुछ दिन पहले ही सेकंड हैंड बोलेरो खरीदी थी। सभी कैला देवी से बोलेरो का पूजन कराकर गांव लौट रहे थे। रास्ते में ट्रक और बोलेरो की भिड़ंत हो गई।

Next Post

डॉक्टर व सीए शहर हित में सदा अग्रपंक्ति में रहते हैः महापौर

Tue Jul 2 , 2024
शहर के उत्कृष्ठ डॉक्टर व सीए का किया सम्मान डॉक्टर्स और सीए डे के अवसर पर कार्यक्रम संपन्न इंदौर:महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा डॉक्टर्स एवं चार्टर्ड अकाउण्टेड दिवस के अवसर पर निगम के अटल सभागृह में शहर के प्रबुद्ध व उत्कृष्ठ सेवाऐं देने वाले डॉक्टर्स एवं चार्टर्ड अकाउण्टेड का सम्मान किया […]

You May Like