भोपाल, 15 जुलाई (वार्ता) मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने नीट मामले को लेकर इंदौर से भोपाल पैदल यात्रा कर रहे युवाओं से मुलाकात की।
श्री पटवारी ने एक्स पर पोस्ट किया, ‘नीट एवं नर्सिंग घोटाले में हुई धांधली के विरोध में इंदौर से भोपाल तक पैदल यात्रा कर रहे युवा साथियों से मुलाकात की। भाजपा सरकार द्वारा रचे गए नर्सिंग घोटाले ने प्रदेश के क़रीब 5 लाख बच्चों के भविष्य का नरसंहार किया है! मुख्यमंत्री जी, युवाओं की वेदना सुनिए और अपने मंत्री को बचाने के बजाए इस्तीफ़ा लेकर बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ बंद कीजिए।’
राज्य में पिछले कुछ दिन से सुर्खियों में बने हुए नर्सिंग घोटाले को लेकर कांग्रेस लगातार मुखर है। कांग्रेस ने पिछले दिनों विधानसभा के मानसून सत्र में भी इसका विरोध किया। पार्टी इस मुद्दे को लगातार मैदानी स्तर पर भी उठा रही है।