हवाई में हेलिकॉप्टर समुद्र में गिरा, एक की मौत दो लापता

लॉस एंजिल्स,12 जुलाई (वार्ता) अमेरिका के प्रशांत महासागर में स्थित हवाई प्रांत के समुद्री क्षेत्र में एक हेलिकॉपटर के दुर्घटनाग्रस्त होने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी है जबकि दो अन्य लापता हैं।

 

हवाई द्वीपसमूह के काउई द्वीप के अधिकारियों ने गुरुवार को इस संबंध में जानकारी दी।काउई पुलिस डिस्पैच को स्थानीय समयानुसार दोपहर करीब 1:20 बजे (2320 जीएमटी) घटना की रिपोर्ट मिली, काउई काउंटी ने अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट की गई एक समाचार विज्ञप्ति में कहा कि अली काउई एयर टूर्स एंड चार्टर्स के साथ एक हेलिकॉप्टर दुर्घटना में शामिल था।

 

समाचार विज्ञप्ति में कहा गया है कि अमेरिकी तट रक्षक, काउई पुलिस विभाग, काउई अग्निशमन विभाग और काउई आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी सहित कई एजेंसियों ने घटना का संज्ञान लिया।

 

प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, तटीय मार्ग पर पैदल यात्रियों ने हेलिकॉप्टर को पानी में गिरते देखा और इस घटना की सूचना दी।

 

अधिकारियों ने कहा कि स्थानीय समयानुसार दोपहर करीब 2:25 बजे (शुक्रवार को 0025 जीएमटी) एक व्यक्ति को बरामद किया गया और उसकी मौत की पुष्टि की गई। कई एजेंसियां ​​जहाज पर सवार दो अन्य लोगों की तलाश में जुटीं हैं और बचाव अभियान जारी है।

 

‘गार्डन आइल’ के नाम से मशहूर काउई सभी मुख्य हवाई द्वीपों में सबसे पुराना है और हवाई द्वीपसमूह के सबसे ज़्यादा देखे जाने वाले द्वीपों में से एक है।

Next Post

बिरला ने तजाकिस्तान के सांसदों, अधिकारियों को भारत में प्रशिक्षण देने का दिया प्रस्ताव

Fri Jul 12 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email सेंट पीटर्सबर्ग, 12 जुलाई (वार्ता) रूस के सेंट पीटर्सबर्ग में आयोजित 10वें ब्रिक्स संसदीय मंच की बैठक में भाग लेने आए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने शुक्रवार को ताजिकिस्तान की संसद के अध्यक्ष ज़ोकिर-ज़ोदा महमद-तोहिर ज़ोहिर से […]

You May Like