अंतरष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन 30 को
वुमेंस एक्सीलेंस अवार्ड की तैयारियां
ग्वालियर: अंताक्षरी फेम और बॉलीवुड के ख्याति प्राप्त अभिनेता अन्नू कपूर इस 30 मार्च को ग्वालियर आ रहें हैं जहाँ वे रोटरी क्लब ग्वालियर पल्स एवं मिस हिल स्कूल एलुमनाई एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित होने जा रहे वुमेंस एक्सीलेंस अवार्ड २०२४ में शहर की महिलाओं को सम्मानित करेंगे।रोटरी क्लब ग्वालियर पल्स के अध्यक्ष हरीश पाल ने बताया कि इस वर्ष रोटरी क्लब ग्वालियर पल्स, मिस हिल स्कूल एलुमनाई एसोसिएशन के सहयोग से ग्वालियर में विमेंस एक्सीलेंस अवार्ड को भव्य रूप में मनाने जा रहा है।
समारोह में कला, संगीत, चिकित्सा, मीडिया, राजनीती, शिक्षा, व्यापार, खेल और सामाजिक कार्यों मैं उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली शहर की सर्वश्रेस्ठ महिलाओं को सम्मानित किया जाएग। यह कार्यक्रम 30 मार्च को दोपहर 4 बजे से शिवपुरी लिंक रोड स्थित रिसोर्ट मैं होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अन्नू कपूर दुनिया भर मैं मनोरंजन जगत का एक जाना माना नाम है, उन्होंने 90 के दशक मैं अंताक्षरी के माध्यम से हर घर में गीत और संगीत की बहार ला दी थी। अन्नू कपूर पिछले ४० वर्षों से थिएटर, सिनेमा, टेलीविज़न और रेडियो से जुड़े हुए हैं। महत्वपूर्ण बात ये कि ये यहीं ग्वालियर में मिस हिल स्कूल से पढ़कर मुंबई में आज अपने शहर का नाम रोशन कर रहे हैं। कई वर्षों बाद ३० मार्च को ग्वालियर शहर में अपनी लाइव परफॉरमेंस के साथ शहर की महिलाओं को सम्मानित भी करेंगे।
रोटरी क्लब ग्वालियर पल्स की सचिव डॉ अर्चना गोयल ने बताया कि रोटरी क्लब संसार भर में सेवा करने वाला क्लब हैं। यह पंथनिरपेक्ष संगठन है जो जाति, लिंग, वर्ण या राजनैतिक विचारधारा के भेदभाव के बिना सबको अपने साथ जोड़ता है। रोटरी का आदर्श वाक्य है सेवा स्व से ऊपर। रोटरी क्लब ग्वालियर पल्स इस कार्यक्रम के माध्यम से इस वर्ष के अपने सामाजिक और सेवा के कार्यों का शुभारम्भ करने जा रहा है। कार्यक्रम से सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए क्लब के अध्यक्ष हरीश पाल से 9582561224 पर संपर्क जा सकता है।