आधुनिक युग में पारम्परिक खेती पर जोर दे रहे क्षेत्र के किसान

खेत में फिर हुई बैलों की वापसी, अब जुताई नहीं निराई और बुवाई का हो रहा कार्य

सुसनेर:भारतीय कृषि में खेतों से गायब हो चुके बैलों की अब खेतों में वापसी हो रही है. पर इस बार बैलों से जुताई के कार्य के बदले उनसे निराई और बुवाई का कार्य लिया जा रहा है. आधुनिक युग में भी आज भी कई किसान ऐसे हैं, जो पारम्पारिक और जैविक खेती पर जोर दे रहे हंै. साथ ही अन्य किसानों को भी इसके प्रति जागरूक कर रहे हैं.भारतीय कृषि ने तकनीक के बदलाव के साथ ही कई दौर देखे हैं.

क्योंकि एक वक्त था, जब खेती किसानी में बैल का सबसे अधिक इस्तेमाल होता था. फिर धीरे-धीरे ट्रैक्टर का इस्तेमाल बढ़ता गया और बैल के साथ बैलगाड़ी भी धीरे-धीरे प्रचलन से हटते गए. पर एक बार फिर से तकनीक के इजाद के साथ अब खेतों में बैल दिखाई देने लगे हैं. समीपस्थ ग्राम नांदना, कायरा, बढिय़ा, माणा, मोड़ी, पायली, अंतरालिया, धारूखेड़ी, कजलास, पालड़ा, पटपड़ा, मानलनवासा सहित ग्रामों में हो रहा है. नांदना के किसान रामचन्द्र ने बोवनी बैलों के माध्मय से ही की है और इन्हीं के सहारे वे अपनी पूरी फसल को तैयार करेंगे.

टै्रक्टर के इस्तेमाल के कारण घट रही बैलों की संख्या

किसान बताते हैं कि 1961 में 90 फीसदी बैल थे. जिससे 71 फीसदी खेत का काम होता था. 1991 तक यह संख्या घटकर 23.3 प्रतिशत रह गई. बैलों का इस्तेमाल कम होने के कारण उनकी आबादी में गिरावट आई. दरअसल, मशीनीकरण के बाद ट्रैक्टरों को सब्सिडी दी गई और सरकारों ने मशीनों को बढ़ावा दिया. इसके कारण ट्रैक्टर फर्म किसानों के दरवाजे तक पहुंच गई हैं. जबकि मशीनीकरण ने बड़े किसानों को लाभान्वित किया है, जो देश की किसान आबादी का 15 प्रतिशत हिस्सा हैं, लेकिन 75 प्रतिशत कृषि भूमि के मालिक हैं. यह छोटे और सीमांत किसानों के लिए अनुपलब्ध हैं, जिनके पास 2 हेक्टेयर से कम भूमि है.

Next Post

मोदी ने रूस में दो नये भारतीय वाणिज्य दूतावास खोलने की घोषणा की

Tue Jul 9 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मॉस्को, 09 जुलाई (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को रूस में कज़ान और येकातेरिनबर्ग में दो नए भारतीय वाणिज्य दूतावास खोलने की घोषणा की, साथ ही उन्होंने दो दशक से अधिक समय से द्विपक्षीय साझेदारी को […]

You May Like