खनिज अमले की टीम ने की कार्रवाई
सिंगरौली : मोरवा थाना क्षेत्र से रेत उत्खनन कर परिवहन कर रहे दो स्वराज टै्रक्टरो को खनिज विभाग की संयुक्त टीम ने घेराबंदी कर दबाचते हुये टै्रक्टर को जप्त कर मोरवा थाना में सुरक्षार्थ खड़ा कराते हुये कार्रवाई की है।कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला, एसपी निवेदिता गुप्ता एवं एएसपी शिव कुमार वर्मा के निर्देशानुसार एवं खनि अधिकारी एके राय के मार्गदर्शन में खनिज विभाग में पदस्थ सहायक खनिज अधिकारी कपिल मुनि शुक्ला, खनि सर्वेयर मुनेन्द्र सिंह के साथ खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भण्डारण की रोकथाम के लिए जांच के दौरान 21 मार्च को स्थान-मोरवा क्षेत्र अन्तर्गत दो स्वराज ट्रेक्टर को खनिज रेत का अवैध परिवहन करते हुए पाये जाने पर जप्त कर सुरक्षार्थ पुलिस थाना मोरवा परिसर में खडा किया गया है। उक्त कार्यवाही में सैनिक प्रकाश मिश्रा, रमाकान्त तिवारी महावीर शाहू एवं दीनबन्धू शामिल रहे।