टेलीग्राम ग्रुप में लालच देकर लगाई 1.70 हजार की चपत

धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज
जबलपुर: टेलीग्राम एप में गु्रप बनाकर पैसे कमाने का लालच देकर ठग ने एक युवक को 1 लाख 70 हजार रूपए की चपत लगा दी। घमापुर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर पतासाजी शुरू कर दी है।  पुलिस के मुताबिक अभिषेक गुप्ता 29 वर्ष निवासी कृष्णा कलोनी घमापुर ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि वह  आईसीआईसीआई बैंक गोरखपुर ब्रांच जबलपुर में रिलेशनशिप मैनेजर के पद पर पदस्थ है। उसके मोबाईल पर एक मोबाइल से मैसेज आया जिसमें बताया कि आपको छोटे-छोटे टास्क दिये जायेगें उसको पूरा करके आप उसमें पैसे कमा सकते है ।

उसनेे अपना जबाव हाँ में दिया तो उसेे   मैसेज के माध्यम से टेलीग्राम एप डाउनलोड कराया गया टेलीग्राम में उस अज्ञात व्यक्ति ने   लिंक  भेजी उसने उक्त लिंक को फोलो किया और उनके दिये गए टास्क को पूरा किया तो  500 रुपये उसके बैंक के एकाउण्ट में आ गये। फिर अगले दिन उसके  खाते में 425 रुपये आए।  उन लोगो ने प्रीपैड टास्क दिया जिसमे पहले पैसा लगाओ और टास्क पूरा होने पर पैसा वापस आएगा तो उसने  उस दिन 1 हजार रुपये टास्क पूरा करने के लिये लगाया तो 1850 रुपये उसके एकाउण्ट में आये।   पूरा खेल टेलीग्राम में गु्रप बनाकर खिलाया जा रहा था उस गु्रप में पांच लोग थे जिसमे से एक खिलाने वाला और बाकी चार खेलने वाले थे ।

वो जैसे -जैसे हम लोगों को टेलीग्राम गु्रप में मैसेज करता था वैसे-वैसे हम लोग करते जाते थे। इसके बाद तरह-तरह लालच दिए गए। उससे 5 लाख की डिमाण्ड करने लगे कहा कि यह मिशन का आखिरी पडाव है इस मिशन में लगाई गई सारी राशि लेकर व प्रफिट लेकर आप खेल से बाहर हो जायेंगे तब उसे पता चला कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उससे ऑनलाईन ठगी कर उसके  1 लाख 70 हजार रूपये ठग लिये है।

Next Post

वृक्षारोपण, तुलसी वितरण और जागरूकता यात्रा का आयोजन

Sat Jul 6 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जनसहयोग जनकल्याण बहुउद्देशीय समिति की पहल ग्वालियर: हरियाली अमावस्या पर जन सहयोग जन कल्याण बहुउद्देशीय समिति द्वारा वृक्षारोपण, तुलसी वितरण और जागरूकता यात्रा का आयोजन किया गया। समिति के अध्यक्ष उमेश सिंह राजावत ने जानकारी देते हुए […]

You May Like