शादी के 17 साल बाद जेवरात-नदगी लेकर भागी पत्नी

थाने मेें शिकायत, पुलिस ने दर्ज की गुमशुदगी
जबलपुर: लुटेरी दुल्हनों के कारनामें तो आपने खूब सुने होंगे जो शादी के बाद ही जेवरात-नकदी लेकर भाग जाती थी, लेकिन कटंगी थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला प्रकाश में आया है जहां  शादी के 17 साल बाद पत्नी जेवर, नगदी रूपए समेटकर पति और तीन बच्चों को छोडक़र फरार हो गई। पीडि़त पति ने मामले की शिकायत थाने में की है। पुलिस गुमइंसान कायम कर मामले की जांच में जुट गई है।
क्या है मामला
जानकारी के मुताबिक कटंगी थाना क्षेत्र ग्राम रसुइया निवासी रवि प्रधान ने की 17 साल पहले जयंती बाई से शादी हुई थी जिसके दो बेटी और एक बेटा भी है। गत दिवस जंयती बाई संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई।  जिसके बाद पति ने थाने पहुंंचकर पुलिस को पूरे मामले से अवगत कराया। पुलिस ने गुमइंसान कायम कर लिया है। अति. पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि  मामले में गुमइंसान कायम कर लिया गया है। पति ने पत्नी पर जेवर ले जाने समेत अन्य आरोप भी आरोप लगाये है। विस्तृत जांच के बाद जो तथ्य आएंगे उसके आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।
खाने में खिलाई नींद की गोली
पति के मुताबिक उसने 80 हजार का लोन लिया था और वह पैसे पत्नी के पास रखवा दिए थे। साथ ही पत्नी के पास करीब 30 हजार रूपए के जेवरात भी रखे थे। बीती रात पत्नी ने उसे एवं बच्चों को खाने में नींद की गोलियां खिला दी और इसके बाद जेवरात और नगदी लेकर भाग निकली।  इसके साथ ही पति ने पत्नी पर गंभीर आरोप भी लगाये है जिनकी पुलिस जांच कर रही है।

Next Post

तहसीलदार, टीआई ने जूस पिलाकर तुड़वाया अनशन

Fri Jul 5 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email सिंगरौली : ओबी कंपनी बीपीआर का जयंत प्रोजेक्ट से काम समाप्त होने के बाद बेरोजगार हुये दर्जन भर लोग बेमियादी हड़ताल पर जाते हुये तीन दिन से भूख हड़ताल पर थे।जहां आज तहसीलदार सिंगरौली , विंध्यनगर टीआई […]

You May Like