5 माह में दो बार साधारण सभा हुई निरस्त, विपक्ष ने कलेक्टर से कि शिकायत 

खरगोन। नगरपालिका परिषद में करीब एक साल के भीतर ही सत्तापक्ष सहित विपक्ष के पार्षदों की नाराजगी खुलकर सामने आने लगी है। गुरुवार को जहां सभापति ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया तो वही विपक्ष के पार्षदों ने नियमानुसार साधारण सभा नही कराए जाने से नाराज होकर कलेक्टर को शिकायती पत्र सौंपा है।

यहां कलेक्टर के नाम डिप्टी कलेक्टर को शिकायती आवेदन सौंपते हुए पार्षद रियाज शेख, वारिस चौबे, असलम शेख, शकील खान, शबनम पठान, अरुणा उपाध्याय आदि ने बताया कि वार्डों में विकास कार्य नहीं होने से आमजन ही नहीं पार्षद भी परेशान हैं। नियमानुसार 3 माह में सााधारण सम्मेलन होना चाहिए लेकिन पिछले 5 माह से सम्मेलन नही हुआ। दो बार तारीखें जरुर जारी की लेकिन अंतिम समय में सम्मेलन निरस्त कर दिया गया, इससे विपक्ष को अपनी बात रखने का अवसर नही मिल रहा। डिप्टी कलेक्टर ने पार्षदो को नियमानुसार कार्रवाई का भरोसा दिया।

.. इधर सभापति ने दिया इस्तीफा

नपा लोकनिर्माण एवं आवास समिति सभापति चंद्रपाल सिंह तोमर ने भी अपनी अनदेखी से नाराज होकर इस्तीफा दे दिया है। नपाध्यक्ष के नाम सौंपे अपने इस्तीफे में आरोप लगाया कि वे पिछले एक वर्ष से शहर में विकास कार्यपूर्ण रुप से बंद पड़े है, जिसके कारण पार्षदों में नाराजगी है, उनके सुझाव एवं मांगपत्रों पर भी कोई अमल नही हो रहा था।

……….

Next Post

नायडू दिल्ली में: मोदी और अन्य मंत्रियों से की मुलाकात

Thu Jul 4 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली, 04 जुलाई (वार्ता) केन्द्र की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन(राजग) सरकार के महत्वपूर्ण घटक तेलुगूदेशम पार्टी (तेदेपा) के मुखिया एवं आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने गुरुवार को राजधानी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्र […]

You May Like