सड़क दुर्घटना में घायल की जान बचाने हो रहा गुड सेमेरिटन योजना का प्रचार 

* जिले में सीधी पुलिस का जारी है गुड सेमेरिटन योजना का अलग-अलग माध्यम एवं स्थान पर चलाया जा रहा जागरूकता कार्यक्रम

नवभारत न्यूज

सीधी 13 जुलाई।जिले में लगातार जारी गुड सेमेरिटन योजना का प्रचार- प्रसार जारी है।अलग-अलग माध्यम एवं स्थान पर जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है।सड़क दुर्घटना में घायल की सहायता एवं जान बचाने वाले को “गुड सेमेरिटन योजना“ के तहत 5000 राशि व प्रशस्ति पत्र से सम्मानित करने का प्रावधान है। योजना का मुख्य उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं में घायल व्यक्तियों को गोल्डन ऑवर में अस्पताल/ ट्रामा सेंटर तत्परता के साथ पहुंचाकर उसकी जान बचाना है। ताकि सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मृत्यु का आंकड़ा भारत देश में कम किया जा सके।ऐसा कोई भी व्यक्ति जो सड़क दुर्घटनाओं में घायल व्यक्ति को तत्काल उपचार हेतु अस्पताल पहुंचाकर उसकी जिंदगी बचा लेता है तो उसे शासन की इस योजना के तहत नेक व्यक्ति घोषित कर 5000 रुपए की राशि के साथ प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा।माननीय उच्च न्यायालय द्वारा सड़क दुर्घटनाओं में व्यापक रोकथाम के लिए एवं सड़क दुर्घटना में घायलों की जिंदगी बचाने के लिए गुड सेमिरिटन योजना का प्रचार -प्रसार अधिक से अधिक किए जाने का आदेश दिया गया है। इस तारतम्य में पुलिस अधीक्षक सीधी डॉ. रविन्द्र वर्मा द्वारा “गुड सेमेरिटन“ योजना संबंधित जानकारी आम जनमानस तक पहुंचाने हेतु यातायात थाना प्रभारी सहित जिले के सभी संबंधितो को निर्देशित किया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविंद श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में आज दिनांक 13 जुलाई 2024 को थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक अभिषेक उपाध्याय एवं यातायात थाना प्रभारी उनि डी.डी. सिंह द्वारा सामूहिक रूप से सरस्वती शिक्षा मंदिर मडरिया में, थाना प्रभारी चुरहट द्वारा चुरहट बाजार में एवं थाना प्रभारी कमर्जी द्वारा पटपरा बाजार में लोगो को एकत्रित कर जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया जाकर “गुड सेमेरिटन“ के बारे में बताया गया।

 

इनका कहनाः-

 

किसी भी दुर्घटना के बाद पहला घंटा बेहद ही अहम होता है, जिसमें जीवन और मृत्यु के बीच बेहद ही कम अंतर होता है। गोल्डन ऑवर कहे जाने वाली इस अवधि में अगर प्राथमिक चिकित्सा दी जाए, तो दुर्घटना में घायल व्यक्ति की गंभीर स्थिति को कम करने के साथ-साथ उसके बचने की संभावना भी बढ़ाई जा सकती है। अतः जिला वासियों से मेरी अपील है कि अगर आपके आस पास कोई सड़क दुर्घटना होती है तो आप पीडित को तत्काल किसी भी नजदीकी अस्पताल पहुचाये ताकि उसका जीवन बचाया जा सके।

 

डॉ. रविन्द्र वर्मा ,पुलिस अधीक्षक जिला सीधी

Next Post

169 लीटर अवैध शराब जप्त कर 37 प्रकरण पंजीबद्ध

Sat Jul 13 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email   नवभारत न्यूज सीधी 13 जुलाई ।जिला पुलिस ने बेहतर नेतृत्व के फलतः 24 घंटे के अंदर अवैध शराब विक्रेताओं के उपर कार्रवाई करते हुए 68 हजार रूपए की 169 लीटर अवैध शराब जप्त कर 37 प्रकरण […]

You May Like