महापौर ने किया रेवती रेंज क्षेत्र का निरीक्षण

वर्षाकाल को देखते हुए पांडाल निर्माण के दिये निर्देश
पौधारोपण अभियान की तैयारियों को लेकर व्यवस्थाएं देखी

इंदौर: एक पेड मां के नाम अभियान के तहत आगामी 6 से 14 जुलाई तक शहर के विभिन्न स्थानो के साथ ही रेवती रेन्ज में आयोजित 51 लाख पौधारोपण अभियान की तैयारियों के संबंध में महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा रेवती रेन्ज क्षेत्र का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान जनकार्य प्रभारी राजेन्द्र राठौर, अपर आयुक्त दिव्यांक सिंह, भाजपा के वरिष्ठ जीतू जीराती, एनसीसी केडर के सौरभ जैन व अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे.

महापौर पुष्यमित्र भार्गव व प्रभारी राजेन्द्र राठौर द्वारा आगामी पौधारोपण अभियान के तहत आयोजित समारोह के संबंध में रेवती रेन्ज में वर्षाकाल को दृष्टिगत रखते हुए, पौधारोपण स्थल के साथ ही पौधारोपण हेतु आने वाले अतिथियों व नागरिकों के लिये डोम निर्माण करने, पेयजल व्यवस्था, सफाई व्यवस्था व पर्याप्त रूप से पार्किग व्यवस्थाओ के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये. इसके साथ ही रेवती रेन्ज में पौधारोपण हेतु आने वाले अतिथियों व नागरिक के लिये कार्यक्रम स्थल तक मार्ग को व्यवस्थित करने, प्रवेश द्वार का निर्माण करने के भी निर्देश दिये गये.

कंट्रोल रूम बनाएं
महापौर भार्गव द्वारा वृहद स्तर पर शहर के विभिन्न स्थानो के साथ ही रेवती रेन्ज में किये जाने वाले पौधारोपण अभियान के तहत शहर के समस्त झोन क्षेत्रो में किये जाने वाले पौधारोपण हेतु रेवती रेन्ज पर एक कन्ट्रोम रूम का निर्माण करते हुए, पौधारोपण के विभिन्न कार्यक्रमो में जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय कर अभियान को सफल बनाने हेतु भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये

Next Post

कैफ ने सलमान को मारी चाकू

Fri Jul 5 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जबलपुर: हनुमानताल थाना क्षेत्र में पुरानी रंजिश पर बदमाश ने युवक पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में युवक को चोटें आ गई। पुलिस के मुताबिक सलमान अली निवासी राजाबाबा कुटी के पास अधारताल ने रिपोर्ट […]

You May Like