शुक्ल, सिलावट और सिंह ने बजट पर दी प्रतिक्रिया

भोपाल, 03 जुलाई (वार्ता) मध्यप्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल, जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट और स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह ने वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा द्वारा आज विधानसभा में प्रस्तुत बजट पर अपनी प्रतिक्रिया दी।

श्री शुक्ल ने बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दक्ष नेतृत्व में भारत की अर्थव्यवस्था में निरंतर विस्तार हो रहा है। भारत आज विश्व की 5 शीर्ष अर्थव्यवस्थाओं में शामिल है। वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य है। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के कुशल नेतृत्व में मध्यप्रदेश सरकार अपना योगदान सुनिश्चित कर रही है। यह प्रसन्नता का विषय है कि, वित्तीय वर्ष 2024-25 के बजट में विगत वित्तीय वर्ष 2023-24 की तुलना में 16 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई है। यह बजट मध्यप्रदेश के विकास को नई ऊर्जा प्रदान करेगा जो विकास की गति को तेज़ करेगा। उन्होंने सर्व जनहिताय, विकासोन्मुख बजट के लिए मुख्यमंत्री डॉ यादव और श्री देवड़ा का आभार व्यक्त किया।

श्री सिलावट ने कहा है कि वित्त मंत्री श्री देवड़ा द्वारा आज विधानसभा में प्रस्तुत बजट वर्ष 2024-25 में निर्माणाधीन सिंचाई परियोजनाओं और नए कार्यों के लिए पर्याप्त प्रावधान किया गया है। इससे मध्यप्रदेश में सिंचाई के क्षेत्र में अभूतपूर्व वृध्दि होगी।

स्कूल शिक्षा श्री सिंह ने कहा है कि मध्यप्रदेश के वर्तमान शैक्षणिक परिदृश्य में बदलाव की दिशा में बजट 2024-25 मील का पत्थर साबित होगा। हमारे प्रदेश के सभी बच्चे खूब पढें-लिखें, आगे बढ़ें, कौशल उन्नयन प्रशिक्षण लेकर रोजगार मांगने वाले नहीं, वरन रोजगार देने वाले बनें, इस दिशा में बजट 2024-25 में व्यापक प्रावधान किये गये हैं। उन्होंने कहा कि इस बजट में जो अभूतपूर्व प्रावधान किये गये हैं, उसके अप्रत्याशित सकारात्मक परिणाम सभी को शीघ्र ही दिखाई देंगे।

Next Post

यह बजट दिवालिया सरकार का बजट है: पटवारी

Wed Jul 3 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 03 जुलाई (वार्ता) मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने राज्य सरकार द्वारा आज जारी बजट को लेकर कहा कि यह बजट दिवालिया सरकार का बजट है। श्री पटवारी ने बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा […]

You May Like