बुरहानपुर की कपड़ा फैक्ट्री में लगी भीषण आग

नवभारत न्यूज,
बुरहानपुर। बुरहानपुर के आलमगंज क्षेत्र स्थित हनुमान साइजिंग उद्योग में शुक्रवार रात करीब 9:30 बजे अचानक आग लग गई। आस.पास के कई मकानों के कांच चटक गए। फैक्ट्री में रखी कपड़ा गठानेंए मशीनें जल गई। कपड़ा फैक्ट्री उद्योगपति जगदीश लाठ,रोहित पोद्दार की है। पिछले साल भी यहां आग लगी थी। आग लगने के बाद क्षेत्र में बिजली सप्लाई बंद कर दी गई है। जानकारी के मुताबिक आग लगने के बाद आसपास के मकानों को खाली कराया गया है। मौके पर नगर पालिक निगम बुरहानपुर के अलावा नेपानगर, शाहपुर से भी फायर फाइटर बुलाए गए हैं। आग से फैक्ट्री को बड़े नुकसान की आशंका जताई जा रही है।

पिछले साल भी लगी थी आग:-बताया जा रहा है कि पिछले साल भी इसी फैक्ट्री में 13 जुलाई 2023 को रात 10 बजे आग लगी थी। इस बार फिर यहां अचानक आग लगने से हडक़ंप मच गया। सूचना मिलने पर फैक्ट्री संचालक रवि पोद्दार, राम अवतार पोद्दार, जगदीश लाठ मौके पर पहुंचे हैं। दमकल की 6 गाडिय़ां आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही हैं। मौके पर एसडीएम पल्लवी पुराणिक, नगर निगम आयुक्त संदीप श्रीवास्तव, तहसीलदार रामलाल पगारे, गणपति नाका थाना प्रभारी पहुंचे हैं। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।

बस्ती को आगे,पीछे से खाली कराया:-बुरहानपुर एसडीएम पल्लवी पुराणिक ने बताया. हनुमान साइजिंग में आग लगी है। फायर फाइटर, नगर निगम की टीम, सारा राजस्व का अमला, पुलिस प्रशासन, राहत टीमें काम कर रही हैं। आगे.पीछे की रहवासी बस्ती को खाली करा लिया गया है। रहवासी क्षेत्र में फैक्ट्री संचालित होने को लेकर आगे जांच करेंगे। आग पर बहुत हद तक काबू पा लिया गया है।

 

Next Post

पांच लाख की टाईल्स लेकर गायब हुआ ट्रक चालक

Sat Nov 2 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 2 नवंबर. कोहेफिजा पुलिस ने एक टाईल्स व्यवसायी की रिपोर्ट पर ट्रक चालक के खिलाफ अमानत में खयानत का मामला दर्ज किया है. व्यवसायी ने पांच लाख रुपये कीमत की टाईल्स लादकर गोवा के लिए रवाना […]

You May Like

मनोरंजन