पाद पच्छालन कर, आरती उतारते हुए की मुनीश्री की भव्य अगवानी
ग्वालियर:आचार्यश्री विद्यासागर महाराज के परम शिष्य योग प्रणेता मुनि श्री प्रणम्य सागर महाराज का गाजे बाजों एवं जयकारों के साथ ग्वालियर नगर में प्रवेश हुआ। मुनिश्री झांसी से पद विहार करते हुए ग्वालियर स्थित जैन छात्रावास पहुंचे जहां छात्रावास कमेटी के अध्यक्ष राजेंद्र जैन और सचिव डॉ. मुकेश जैन ने मुनिश्री की आरती उतारी। जैन समाज के प्रवक्ता ललित जैन ने बताया कि महाराज की मंगल नगर प्रवेश शोभायात्रा जैन छात्रावास से प्रारंभ होकर जैन मंदिर पहुंची जहां आरती उतारते हुए मुनिश्री की भव्य आगवनी की गई।
इस अवसर पर मुनि श्री प्रणम्य सागर महाराज ने धर्मसभा को संबोधित करते हुए कहा, “जिसने निश्चल भाव से प्रभु की भक्ति की है, उसे भले ही देर-सबेर ही सही, लेकिन फल अवश्य मिलेगा। अपने निश्चय को मजबूत रखो, जब तुम्हारा निश्चय मजबूत होगा तो व्यवहार में भी सकारात्मक परिवर्तन आएगा।
पाद पच्छालन कर ग्वालियर में चातुर्मास करने का किया आग्रह
प्रवचन सभा से पूर्व मुनि श्री का पाद पच्छालन निर्मल जैन एवं साधना जैन द्वारा किया गया। वहीं, सकल जैन महापंचायत के अध्यक्ष पारस जैन, पंडित अजीत कुमार जैन शास्त्री, समाज के वरिष्ठ वाय के जैन, आर के जैन, मंदिर कमेटी के अध्यक्ष राकेश मोदी, सचिव अंकुर जैन, उमेश जैन भिंड, दिगंबर जैन सोशल ग्रुप ग्रेटर ग्वालियर के अध्यक्ष अंबरीश जैन, चक्रेश जैन, राजमल जैन, और धर्मेंद्र चौधरी ने मुनिश्री के चरणों में श्री फल अर्पित करते हुए ग्वालियर में चातुर्मास करने का आग्रह किया।