सिंगापुर, 19 जुलाई (वार्ता) सिंगापुर सरकार ने अपने समुद्री खोज एवं बचाव क्षेत्र में आग का शिकार हुए दो टैंकरों को बचाने के लिए नौसेना का एक जहाज और वायु सेना का एक हेलिकॉप्टर भेजा है।
समुद्री एवं बंदरगाह प्राधिकरण (एमपीए) ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। एमपीए को आज सुबह पेड्रा ब्रांका से 55 किलोमीटर उत्तर पूर्व में सिंगापुर के ध्वज वाले टैंकर और साओ टोम एवं प्रिंसिपे-के ध्वज वाले टैंकर में आग लगने की सूचना दी गई।
एमपीए ने उस रास्ते से गुजरने वाले जहाजों से चालक दल की खोज और बचाव में सहायता करने का अनुरोध किया है।