रूस में चार लोगों को ले जा रहा हेलिकॉप्टर गायब

मॉस्को, 19 जुलाई (वार्ता) रूस के सखा रिपब्लिक (याकूतिया) के चागदा गांव से 80 किलोमीटर (50 मील) दूर एक रॉबिन्सन हेलिकॉप्टर गायब हो गया है, जिसमें एक पायलट सहित तीन यात्री सवार थे।

 

रूस के आपातकालीन स्थिति मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा, “रॉबिन्सन विमान का इकोस्पास आपातकालीन बीकन आज रात चागदा गांव से 80 किलोमीटर दूर बंद हो गया। विमान में तीन यात्री और एक पायलट सवार था।’

 

याकुत्स्क शहर के बचावकर्मी खोज शुरू करने के लिये मगन हवाई अड्डे पहुँच चुके हैं। पूर्वी साइबेरियाई परिवहन अभियोजक के कार्यालय ने कहा, याकुत्स्क परिवहन अभियोजक के कार्यालय ने उड़ान सुरक्षा का एक निरीक्षण शुरू किया है।

Next Post

निर्माण कार्यों से होने वाले धूल उत्सर्जन को कम करने पर की चर्चा 

Fri Jul 19 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email   नवभारत न्यूज इंदौर. नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा की उपस्थिति में नगर निगम एवं डब्ल्यूआरआई इंडिया के सहयोग से स्वच्छ निर्माण प्रथाओं और सी एंड डी अपशिष्ट प्रबंधन पर एक गोलमेज चर्चा और कार्यशाला ब्रिलियंट कन्वेंशन […]

You May Like