मॉस्को, 19 जुलाई (वार्ता) रूस के सखा रिपब्लिक (याकूतिया) के चागदा गांव से 80 किलोमीटर (50 मील) दूर एक रॉबिन्सन हेलिकॉप्टर गायब हो गया है, जिसमें एक पायलट सहित तीन यात्री सवार थे।
रूस के आपातकालीन स्थिति मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा, “रॉबिन्सन विमान का इकोस्पास आपातकालीन बीकन आज रात चागदा गांव से 80 किलोमीटर दूर बंद हो गया। विमान में तीन यात्री और एक पायलट सवार था।’
याकुत्स्क शहर के बचावकर्मी खोज शुरू करने के लिये मगन हवाई अड्डे पहुँच चुके हैं। पूर्वी साइबेरियाई परिवहन अभियोजक के कार्यालय ने कहा, याकुत्स्क परिवहन अभियोजक के कार्यालय ने उड़ान सुरक्षा का एक निरीक्षण शुरू किया है।