केजरीवाल के आवास में ईडी की टीम, आप को मुख्यमंत्री की गिरफ्तारी की आशंका

नयी दिल्ली 21 मार्च (वार्ता) दिल्ली सरकार की विवादास्पद आबकारी नीति में कथित घोटाले की जाँच के सिलसिले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम गुरुवार शाम को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर पहुंची।

इससे पहले दिन में दिल्ली उच्च न्यायालय द्वारा श्री केजरीवाल को आबकारी नीति से जुड़े धन शोधन मामले में ईडी द्वारा गिरफ्तार किए जाने के विरुद्ध उन्हें अंतरिम सुरक्षा प्रदान करने की आप के संयोजक की ओर से दायर अर्जी का नामंजूर किए जाने के बाद ईडी की टीम उनके आवास पर पहुंची। इससे पहले ईडी द्वारा मुख्यमंत्री को नौ बार समन दिए गए थे, लेकिन वह किसी भी समन पर जांच एजेंसी के समक्ष उपस्थित नहीं हुए थे।

ईडी की टीम किसी बाहरी व्यक्ति को मुख्यमंत्री के आवास के अंदर जाने की अनुमति नहीं दे रही थी। दिल्ली के कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज ने मुख्यमंत्री आवास के बाहर संवाददाताओं से कहा कि यहां ईडी छापेमारी की गई है। पुलिस किसी को अंदर नहीं जाने दे रही है।

उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ़्तार करने की पूरी तैयारी है। मुख्यमंत्री के आवास के बाहर आप नेताओं ने कहा कि छह से आठ अधिकारियों की टीम मुख्यमंत्री आवास के अंदर गयी है।

इसबीच पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा, “भाजपा की राजनीतिक टीम (ईडी), केजरीवाल की सोच को कैद नहीं कर सकती…क्योंकि ‘आप’ ही भाजपा को रोक सकती हैं। सोच को कभी भी दबाया नहीं जा सकता।”

आम आदमी पार्टी ने एक्स पर कहा, “मोदी जी, केजरीवाल एक कट्टर देशभक्त हैं। आपसे और आपकी टटपूंजीयों से नहीं डरने वाले हैं।”

उल्लेखनीय है कि श्री केजरीवाल को दिल्ली सरकार की आबकारी नीति तैयार करने और लागू करने में कथित भ्रष्टाचार और धनशोधन से जुड़े मामले में नौ समन जारी किए गए हैं। इस मामले में ‘आप’ नेताओं मनीष सिसोदिया और संजय सिंह जेल में हैं। इस मामले में ईडी ने पिछले हफ्ते तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के चन्द्रशेखर राव की पुत्री एवं विधान परिषद सदस्य के कवीता को हैदराबाद में इसके संबंध में गिरफ्तार किया था।

सूत्रों ने बताया कि ईडी की टीम ने श्री केजरीवाल का फोन रखवा लिया है और उनसे इस मामले में पूछताछ भी की जा रही है।

मुख्यमंत्री आवास के बाहर पुलिस और त्वरित कार्रवाई बल के जवान तैनात किए गए हैं और वहां आप के कार्यकर्ता भी जमा होने लगे हैं।

Next Post

पूर्व सीएम शिवराज सिंह, वीडी शर्मा तथा भूपेन्द्र सिंह हाईकोर्ट की शरण में

Thu Mar 21 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मानहानि का प्रकरण दर्ज किये जाने के खिलाफ दाखिल की याचिका जबलपुर। मानहानि का प्रकरण दर्ज किये जाने के खिलाफ प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व विधायक शिवराज सिंह चौहान, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व सांसद वीडी शर्मा और […]

You May Like

मनोरंजन