माईन्स कारोबारियों में वर्चस्व की जंग

 हथियारबंद बदमाशों ने मचाया उत्पात, ट्रकों को रोका, पथराव
 जबलपुर:  माईन्स कारोबारियों में चल रही वर्चस्व की जंग को लेकर हथियारबंद बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाया। ट्रकों को रोकने के साथ जमकर न केवल पथराव किया। इस दौरान माईन्स कारोबारियों का विवाद इतना बढ़ गया कि पिस्टल अड़ाने के साथ जान से मारने की धमकी दे दी गई। सूत्रों की माने तो इस दौरान गोलीबारी भी हुई है। पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है।

जानकारी के मुताबिक खितौला थाना क्षेत्रांतर्गत विशेष औद्योगिक क्षेत्र में यूरो प्रतीक स्पॉत प्रायवेट लिमिटेड फैक्टरी, जैन माईन्स कंपनी, ब्रोकन हिल माईनिंग कंपनी संचालित है। इन कंपनियों के मालिकों में आए दिन व्यवसायिक प्रतिस्पार्धा को लेकर वाद-विवाद की स्थिति बनी रहती है। बुधवार को आयरन ओर प्लांट के मालिक सतीश सरावगी, पियूष सरावगी एवं यूरो पॉवर प्लांट के कुछ लोगों के बीच में व्यवसायिक प्रतिस्पार्धा को लेकर विवाद हुआ।

रास्ता रेाकने के साथ धमकियां दी गई। इस दौरान पथराव भी हुआ।  जिस पर दोनों पक्षों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।   जैन माईन्स के कर्मचारी इंद्र कुमार यादव द्वारा  धमकी देने की रिपोर्ट करने पर आरोपी पियूष सरावगी और साथियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज हुआ।  इसी प्रकार पियूष सरावगी पिता सतीश सरावगी निवासी कटनी की रिपोर्ट पर अज्ञात असमाजिक तत्वों के खिलाफ कार्य न करने देने, बाधा डालने,  अपराधिक अतिक्रमण कर धमकी देने, संपत्ति को नुकसान करने की रिपोर्ट पर अपराध दर्ज हुआ।
पूर्व में करोड़ों का आयर ले गए थे हथियारबंद
इसके पूर्व जबलपुर के ही थाना गोसलपुर क्षेत्र में यूरो प्लेट्स फिल्टर एवं भंडारण प्लांट के संचालक महेन्द्र गोयन्का के यार्ड में हथियारबंद पहुंचे थे और करोड़ों का आयरन ले गए जिस पर अज्ञात आरापियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज हुआ था जो विवेचनाधीन है।
कटनी में कट्टा, कारतूस के साथ पकड़ाए दो
बुधवार शाम को जिला कटनी के थाना माधव नगर क्षेत्र अंतर्गत माधव नगर गेट चौराहे पर वाहन चैकिंग के दौरान थाना माधव नगर पुलिस द्वारा एक कार रोकी गई जिस पर पियूष सरावगी बैठा था एवं गाडी उसका ड्राईवर चला रहा था, जिसकी तलाशी में एक देशी लोडेड कट्टा एवं 01 कारतूस बरामद हुआ, जिस पर दोनों आरोपी को गिरफ्तार कया गया न्यायालय मेेंं पेश कर जेल भेज दिया गया है।
हवाला कारोबारी का पुत्र है पियूष
इसी पियूष सरावगी का   एक वीडियों वायरल हुआ था। पियूष सरावगी खनन् व्यवसायी सतीश सरावगी का पुत्र है जो कटनी के करोड़ो रूपये के हवाला कांड का मुख्य आरोपी रहा है।

Next Post

मौद्रिक नीति की मुख्य बातें

Fri Jun 7 , 2024
मुंबई 07 जून (वार्ता) भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति की तीन दिवसीय बैठक में लिए गये निर्णयों की मुख्य बातें इस प्रकार है:   … रेपो दर 6.50 प्रतिशत पर यथावत   … स्टैंडर्ड जमा सुविधा दर (एसडीएफआर) 6.25 प्रतिशत पर स्थिर   … मार्जिनल स्टैंडिंग सुविधा दर […]

You May Like