आम लोगों पर पानी उड़ाना युवाओं पर दंडात्मक कार्रवाई

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद
इंदौर: भंवरकुंआ थाना क्षेत्र के भोलाराम उस्ताद मार्ग पर सड़क पर जमा हुए बारिश के पानी को अपनी मोटर सायकल से आम लोगों पर उड़ाने वाले युवाओं को पुलिस ने पकड़कर दंडात्मक कार्रवाई की.भंवरकुंआ पुलिस ने बताया कि कुछ युवक अपने दो पहिया वाहन से रोड पर चल रहे लोगों को परेशान कर रहे थे. भोलाराम उस्ताद मार्ग पर बारिश का पानी जमा हो गया था जिसे युवाओं ने अपनी मौज मस्ती का केंद्र बना लिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हुआ था.

वीडियो में सॉफ्टवेयर पर नजर आ रहा था कि युवाओं द्वारा अपने वाहन को स्टैंड पर खड़ा कर रोड पर भरे हुए पानी से फवारा बनाकर लोगों पर छिड़क रहे थे जिस कारण रोड पर चलने वाले राहगीर काफी परेशान होते रहे और उनके कपड़े और अन्य जरूरी सामान भी गीला हो रहा था. इसका वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने वीडियो के आधार पर पांच युवकों को गिरफ्तार कर दंडात्मक कार्रवाई की.
आम जनता न हो परेशान
डीसीपी ने संदेश दिया गया है कि मौज-मस्ती अपनी जगह है और लोगों की परेशानियां अलग स्थान रखती है. ऐसा कुछ भी ना करें जिसके कारण आम जनता परेशान हो और युवाओं ने यह किया है पांचो युवक पढ़ाई करते हैं. इस कारण से युवाओं को समझाइए देते हुए केवल छोटी दंडात्मक कार्रवाई की है और युवाओं ने भी सार्वजनिक रूप से उनसे हुई गलती की माफी मांगी है

Next Post

फुटपाथ और लेफ्ट टर्न को अतिक्रमण मुक्त करने की कार्रवाई

Tue Jul 2 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email इंदौर: सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में लिए गए निर्णय अनुसार इंदौर के चिन्हित चौराहों सड़कों से अतिक्रमण हटाने और लेफ़्ट टर्न को निर्बाध करने की कार्रवाई जारी रही है. कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देशन में एसडीएम […]

You May Like