उमरिया:मानपुर विधानसभा मुख्यालय स्थित ग्राम पंचायत पटेहरा में शनिवार की दोपहर अचानक आकाशीय बिजली की चपेट में एक महिला आ गई जिसे आनन फानन में परिजनों द्वारा मानपुर सामुदायिक स्वास्थ केंद्र लाया गया जहां डाक्टरों की टीम ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी अनुसार मृतक महिला केशकली पति शिवकुमार साहू उम्र करीब 40 वर्ष निवासी ग्राम पटेहरा जो गांव देहात घूम घूम कर खाना का सामान की बिक्री कर अपने परिवार का भरण पोषण करती थी।
हमेशा की तरह वह शनिवार को भी गांव देहात से वापस आ कर घर के बाहर निस्तार के लिए गई हुई थी जो वापस घर आ रही थी, तभी अचानक तेज गर्जना हुई और लपक के साथ बिजली गिरी, जिसकी चपेट में आकर उक्त महिला मौके पर ही गिर गई। परिजनों ने उसे उठा कर घर के अंदर लाया और देखा की कुछ बोल पाने में असमर्थ है। तत्काल मानपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डाक्टरों की टीम ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं घटना की जानकारी लगते ही गांव में सनाका खिंच गया और देखते ही देखते मानपुर अस्पताल में भीड़ इकट्ठी हो गई। पीएम उपरांत महिला की लाश को अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौंप दिया गया है।