राशिफल-पंचांग : 01 जुलाई 2024

पंचांग 01 जुलाई 2024:-
रा.मि. 10 संवत् 2081 आषाढ़ कृष्ण दशमीं चन्द्रवासरे दिन 10/30, अश्विनी नक्षत्रे दिन 7/17, सुकर्मा योगे दिन 3/1, विष्टि करणे सू.उ. 5/13 सू.अ. 6/47, चन्द्रचार मेष, शु.रा. 1,3,4,7,8,11 अ.रा. 2,5,6,9,10,12 शुभांक- 3,5,9.

—————————————————–

आज जिनका जन्म दिन है- सोमवार 01 जुलाई 2024
उनका आगामी वर्ष–
वर्ष के प्रारंभ में प्रगतिवर्धक समाचार मिलेगा. यात्रा होगी. बैचारिक वाद विवाद होगा. धार्मिक कार्यो में रूचि रहेगी. वर्ष के मध्य में मित्रों तथा भाईयों का सहयोग बना रहेगा. अचल संपत्ति के कार्यो की अधिकता रहेगी. दाम्पत्य जीवन में मधुरता आयेगी. कार्यक्षेत्र में वृद्धि होगी. कर्मचारियों का सहयोग वर्ष के अन्त में पारिवारिक समस्याओं से चिन्ता रहेगी. यात्रा आदि का योग है. शारीरिक कष्ट होगा. मित्र के प्रति उदासीनता रहेगी. अधिकारियों से मतभेद रह सकते है.

मेष और वृश्चिक राशि के व्यक्तियों को पारिवारिक समस्याओं में व्यस्तता रहेगी.कर्क राशि के व्यक्तियों को शारीरिक कष्ट होगा. धार्मिक कार्यो में रूचि रहेगी. मिथुन और कन्या राशि के व्यक्तियों को बैचारिक विवाद होगा. मकर और कुंभ राशि के व्यक्तियों को कार्यक्षेत्र में वृद्धि होगी. धनु और मीन राशि के व्यक्तियों को व्यय करना होगा.

—————————————————–

आज का भविष्य- सोमवार 01 जुलाई 2024
आज जन्म लिये बालक का फल-
आज जन्म लिया बालक रूपवान, सुन्दर, हष्टपुष्ट, मिलनसार, एवं बचपन में जिद्दी, अधिक होगा. शिक्षा में देर से रूचि जागेगी. खेलों के प्रति रूचि रहेगी. कोई नया कार्य सीखेगा. पहिले नौकरी बाद में व्यवसाय करेगा.

—————————————————–

मेष- मेहमानों के साथ व्यवस्था रहेगी, पूर्व में की गई मेहनत का लाभ मिलेगा, कामकाज में सफलता का योग है, नई योजना पर विचार विमर्श होगा.

वृषभ- अधिकारियों की अनदेखी से मुश्किल हो सकती है, रूका पैसा वसूल कर लेंगे, पारिवारिक जिम्मेदारी बढेगी, नौकरी में कोई काम जरूरी करना पड़ सकता है.

मिथुन- काम को समय पर पूरा कर लें, लाभ होगा, मामूली बात से करीबी रिश्तों में गलतफहमी होगी, नया खर्च सामने आ सकता है, कामकाज में वृद्धि होगी.

कर्क- विरोधियों से निपटने के लिये कूटनीति से काम लें, प्रियजन से मुलाकात होगी, स्वयं की गलती से कहीं कोई नुकसान हो सकता है, परिश्रम अधिक करना पड़ेगा.

सिंह- भावनाओं पर काबू रखें, लोग मजाक उड़ायेंगे, व्यापार व्यवसाय मं अच्छी सफलता मिलेगी, मनोबल बना रहेगा, किसी व्यक्ति की सलाह उपयोगी सिद्ध होगी.

कन्या- जीवनसाथी के व्यवहार से खिन्नता होगी, बिना मांगे सलाह न दें, मित्रों की मदद मिलेगी, कारोबारी यात्रा का योग सुखद रहेगा.

तुला- आप अपनी गलती मानने की बजाय दूसरों को दोष देंगे, जिससे संबंध बिगड़ सकते हैं, किसी कार्य में इच्छानुसार सफलता मिलेगी, लाभ प्राप्त होने का योग है.

वृश्चिक- अधिकारियों के आदेश की अवहेलना न करें, धैर्य से काम लें, यात्रा हो सकती है, दूसरों के कामकाज में मदद मिलेगी.वाहन पर व्यय होगा. सतर्कता एवं सावधानी रखें.

धनु- सकारात्मक सोच से उलझे मामले सुलझेंगे, मांगलिक कार्य में उपस्थिति रहेगी, संतान संबंधी कार्य होंगे, खरीदी में सावधानी रखें, यश मिलेगा.

मकर- कोर्ट कचहरी के मामले पक्ष में हल होने की उम्मीद है, स्वास्थ्य के प्रति सजग रहें, कामकाज में रूकावट आयेगी, किसी नजदीकी रिश्तेदारों में जाना पड़ेगा.

कुम्भ- सहकर्मियों के असहयोग से तनाव बढ़ सकता है, स्वास्थ्य अच्छा रहेगा, कारोबार में इच्छानुसार सफलता मिलेगी. साहस संयम से कार्य करें.

मीन- मित्रों के साथ घूमने फिरने का कार्यक्रम बनेगा, बुजुर्गो के स्वास्थ्य की चिन्ता रहेगी, आपके कामकाज में सुधार होगा, पारिवारिक सहयोग मिलेगा.

—————————————————–

व्यापार भविष्य:

आषाढ़ कृष्ण दशमीं को अश्विनी नक्षत्र के प्रभाव से जीरा, धनियां, में घटाबढ़ी होगी, चना, जूट, पाट, बारदाना, देशी घी, तिल, सरसों, में मंदी की चाल चलेगी. वायदा मार्केट आज 11 बजकर 50 मिनिट के बने रूख पर व्यापार लाभदायक रहेगा. भाग्यांक 1539 है.

—————————————————–

Next Post

भारत की विश्व कप क्रिकेट में विजय

Mon Jul 1 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भारत ने टी-20 विश्व कप क्रिकेट स्पर्धा जीत ली है. रविवार को अत्यंत रोमांचक फाइनल में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को हरा दिया.भारत की यह शानदार विजय अनेक अर्थों में महत्वपूर्ण है. हमारे देश का राष्ट्रीय खेल […]

You May Like

मनोरंजन