इस्कॉन ने सत्रह लोगों के बैंक खाते फ्रीज करने पर चिंता व्यक्त की

कोलकाता (वार्ता) कोलकाता इस्कॉन के उपाध्यक्ष राधा रमन दास ने शुक्रवार को बंगलादेश के वित्तीय अधिकारियों द्वारा 17 लोगों के बैंक खाते फ्रीज करने के आदेश पर गहरी चिंता व्यक्त की। इनमें हिंदू भिक्षु चिन्मय कृष्ण दास का खाता भी शामिल है। श्री चिन्मय बंगलादेश की जेल में बंद हैं।

श्री दास ने बंगलादेश के अधिकारियों द्वारा ”इस्कॉन को निशाना बनाए जाने” पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, ”अगर वे अगले 30 दिनों तक अपनी दैनिक जरूरतों के लिए वित्तीय लेनदेन नहीं कर सकते हैं तो इस्कॉन से जुड़े लोग आजीविका कैसे चला सकते हैं।”

बंगलादेश बैंक की वित्तीय खुफिया इकाई (बीएफआईयू) ने गुरुवार को विभिन्न बैंकों और वित्तीय संस्थानों को एक आदेश में इस्कॉन से जुड़े 17 लोगों के इन खातों में सभी प्रकार के लेनदेन को एक महीने के लिए निलंबित कर दिया।

उल्लेखनीय है कि श्री चिन्मय कृष्ण दास इस्कॉन के पूर्व सदस्य हैं। यह एक हिंदू वैष्णव धार्मिक संगठन है।

आज दूसरे दिन भी शहर में इस्कॉन के साधुओं ने ढोल-नगाड़ों के साथ श्री कृष्ण का जयकारा लगाते हुए अल्बर्ट रोड स्थित अपने मुख्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने तख्तियां ले रखी थीं जिन पर लिखा था, ”हम आतंकवादी नहीं हैं और हिंदुओं समेत अल्पसंख्यक समुदायों के खिलाफ दमनकारी उपाय बंद करो।”

श्री राधा रमन दास ने आरोप लगाया कि बंगलादेश के अधिकारी इस्कॉन को आतंकवादी संगठन बताकर उसे निशाना बनाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि बंगलादेश के ग्रामीण इलाकों में इस्कॉन की कई शाखाओं को निशाना बनाया गया जिसकी ठीक से रिपोर्ट नहीं की गई।

 

Next Post

राशिफल-पंचांग : 30 नवम्बर 2024

Sat Nov 30 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email पंचांग 30 नवम्बर 2024:- रा.मि. 09 संवत् 2081 मार्गशीर्ष कृष्ण चर्तुदशी शनिवासरे दिन 9/53, विशाखा नक्षत्रे दिन 12/49, अतिगण्ड योगे शाम 5/44, शकुनि करणे सू.उ. 6/43 सू.अ. 5/17, चन्द्रचार वृश्चिक, पर्व- श्राद्ध अमावस्या, शु.रा. 8,10,11,2,3,6 अ.रा. 9,12,1,4,5,7 […]

You May Like

मनोरंजन