राशिफल-पंचांग : 30 नवम्बर 2024

पंचांग 30 नवम्बर 2024:-
रा.मि. 09 संवत् 2081 मार्गशीर्ष कृष्ण चर्तुदशी शनिवासरे दिन 9/53, विशाखा नक्षत्रे दिन 12/49, अतिगण्ड योगे शाम 5/44, शकुनि करणे सू.उ. 6/43 सू.अ. 5/17, चन्द्रचार वृश्चिक, पर्व- श्राद्ध अमावस्या, शु.रा. 8,10,11,2,3,6 अ.रा. 9,12,1,4,5,7 शुभांक- 0,3,7.


आज जिनका जन्म दिन है-
उनका आगामी वर्ष: शनिवार 30 नवम्बर 2024
वर्ष के प्रारंभ में यात्रा से कष्ट, व्यर्थ वाद विवाद होगा. भोग विलास में धन व्यय होगा. मतभेद में वृद्धि होगी. धन संकट का सामना करना पड़ेगा. वर्ष के मध्य में स्थाई लाभ का योग है. पारिवारिक चिन्तायें कम होंगी. कार्य में थकान महसूस होगी. सफलता के योग है. वर्ष के अन्त में व्यापार व्यवसाय में सफलता प्राप्त होगी. व्यवसाय में वृद्धि होगी. शत्रु पक्ष परास्त होगा. आर्थिक दशा में सुधार होगा.

मेष और वृश्चिक राशि के व्यक्तियोंकी आर्थिक दशा में सुधार होगा. वृषभ और तुला राशि के व्यक्तियों को व्यापार व्यवसाय में वृद्धि होगी. अत्याधिक परिश्रम से कार्य मेंसफलता मिलेगी. कर्क राशि के व्यक्तियोंको परिश्रम व व्यस्तता रहेगी. आत्म विश्वास में वृद्धि होगी. सिंह राशि केव्यक्तियों को मनोरंजक स्थल की सैर होगी. मिथुन और कन्या राशि के व्यक्तियों को शत्रु पक्ष पर संकट का सामना करना होगा. धनु और मीन राशि के व्यक्तियों को यात्रा में कष्ट होगा, विवाद से बचना चाहिये. भोग विलास में धन व्यय होगा. मकर और कुंभ राशि के व्यक्तियों को व्यापार से लाभ प्राप्त होगा.


आज का भविष्य: शनिवार 30 नवम्बर 2024
आज जन्म लिये बालक का फल:
आज जन्म लिया बालक सुन्दर, हंसमुख, मिलनसार, अपने कार्य के प्रति सजग रहने वाला ईमानदार होगा. अपने मन की बात दूसरों पर प्रकट नहीं करेगा. मित्रों की संख्या अधिक होगी, किन्तु वास्तविक मित्रों का अभाव रहेगा. दूर दूर घूमने का शौकीन होगा.


मेष– स्वास्थ्य में सुधार होगा. कुछ नये समाचारों की प्राप्ति होगी. व्यापार व्यवसाय में सुधार होगा. मानसिक संतोष बना रहेगा. प्रापर्टी के कार्य बनेंगे.

वृषभ- सहयोगी आपकी मेहनत का लाभ उठायेंगे. पारिवारिक सुख सुविधाओं में वृद्धि होगी. सोचे कामकाज में सफलता मिलेगी.

मिथुन- शारीरिक सुख एवं पारिवारिक शांति के लिये समय अनुकूल रहेगा. जीवनसाथी के सहयोग से अवरोधों का निवारण होगा. पदोन्नति का योग बन सकते हैं.

कर्क- पारिवारिक मित्रों से मुलाकात सुखद रहेगी. व्यर्थ के वाद विवाद को टालना हितकर रहेगा. वार्ता उपयोगी एवं लाभदायक सिद्ध होगी.

सिंह- परिजनों पड़ोसियों का अनायास विवाद हो सकता है. कामकाज बनने का योग है. लाभदायक अवसरों, को हाथ से न जाने दें.

कन्या- श्रम साध्य कार्यो में प्रयास करने पर सफलता मिलेगी. प्रवास का योग है. आमोद प्रमोद पर खर्च होगा. आलस्य को त्यागना हितकर रहेगा.

तुला- सामाजिक प्रभाव में वृद्धि होगी. मन:स्थिति संतोषजनक रहेगी. भाई से मदद प्राप्ति का योग है. धर्म कर्म में आस्था बढ़ेगी.

वृश्चिक– आर्थिक समस्याओं का सरलता से समाधान होगा. व्यापार की योजना बनेगी. अतिथि आगमन होगा. निजी दायित्वों की पूर्ति का योग है.

धनु- पराक्रम में वृद्धि होगी. नये लोगों के प्रति रूचि रहेगी. अधिक जल्दबाजी न करें. मांगलिक कार्यो में खर्च होगा. परिश्रम अधिक करना होगा.

मकर– अपनों के कारण मुश्किल हो सकती है. आय में कमी होगी. कामकाज में बाधा आने का योग है. परिश्रम की अधिकता रहेगी, खर्च अधिक होगा.

कुम्भ– आज का दिन शुभ एवं अनुकूल रहेगा. सोचे कार्य ठीक ढंग से पूर्ण होंगे.महत्वपूर्ण विचार विमर्श होगा. अतिथि आगमन होगा. प्रसन्नता बनी रहेगी.

मीन– राजकीय कार्यो में सफलता मिलेगी. सोचे कार्य ठीक ढंग से पूर्ण होंगे. महत्वपूर्ण योजनाओं पर विचार विमर्श होगा. व्यर्थ की चिन्ता रह सकती है.


व्यापार-भविष्य:

मार्गशीर्ष कृष्ण चर्तुदशी को विशाखा नक्षत्र के प्रभाव से तांबा, पीतल, एवं कपास, सन् की लाईन, पूर्व की तरह चलेगी. गेहॅू, जौ, चना, मोट, मॅूग, ज्वार बाजरा, आदि में नरमी रहेगी. वायदा मार्केट में आज के बने भाव उॅचे व नीचे महत्वपूर्ण साबित होंगे. भाग्यांक 4853 है.


 

Next Post

इसरो का संचार उपग्रह जीसैट-एन2 अंतिम कक्षा में पहुंचा

Sat Nov 30 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email चेन्नई (वार्ता) भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) का उन्नत संचार उपग्रह जीसैट-एन 2 अपनी अंतिम भूस्थिर कक्षा में पहुंच गया है। इसरो ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। इसरो ने कहा कि यह एक सप्ताह के भीतर […]

You May Like