हैंगिंग ब्रिज ओर मार्किट में भक्तो की खचाखच भीड़  

सुरक्षा व्यवस्था में कमी

हर शनिवार को भक्तो की भारी भीड़ रहती है ।

यह सर्व विदित है

मेन मार्किट में भोरिलाल गिरिराज गर्ग की जीर्ण धर्मशाला को गिराने ओर उसकी नाजुक स्थिति को देखते हुवे प्रशासन ने बढ़ चोक से ही बेरिकेट लगाकर मार्किट को बंद कर दिया ।

जबकि जीर्ण धर्मशाला बहुत दूर है उसके पहले भी घाट पर उतरने का रास्ता है किंतु जबरन 200 मीटर पहले ही बढ़ चोक से भक्तो को घाट पर उतारा जा रहा है ।

पूरा मार्किट खाली पड़ा है उसमें भक्त छाया मेखडे राह सकते है । पानी पी सकते है

किंतु क्या कारण है कि 200 मीटर के मार्केट को बिना कारण ब्लॉक कर रखा है

कोई जनप्रतिधि भी आवाज नही उठा रहा है ना प्रशासन ध्यान दे रहा है 4 दिन से ये ही व्यवस्था चलाई जा रही है ।

एक दिन धर्मशाला को आगे से गिरा कर 3 दिन से काम भी बंद है।

हैंगिग ब्रिज भी खचाखच भर गया है लोड अधिक होता जा रहा हेबगल में नर्मदाजी का पानी है ।

मंदिर में गादी के पास vip ब्रिज बनाया जा रहा है इस कारण झूला पुल से आने वाले लोगो को रेम्प में डायवर्ट करके कोटितीर्थ घाट होकर मार्किट में भेजा जा रहा है साथ ही दर्शन करके लौटने वालो को भी चक्र तीर्थ वाले हैंगिंग ब्रिज से लौटाया जा रहा है जो झूला से आते वो झूला तरफ चले जा रहे है ।

इस कारण मार्किट एवम चक्र तीर्थ घाट हैंगिंग ब्रिज पर ट्रिपल लोड होकर भीड़ जमा हो रही है ।

हजारो भक्त गर्मी और अधिक भीड़ के कारण घबरा गए और वापस लौटने पर मजबूर हो रहे है ।

दुर्घटना होने की संभावना से इनकार नही किया जा सकता

जे पी चोक ओर बढ़ चोक झूला से आने वालों को रोक रोक कर छोड़ना चाहिए ।

Next Post

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक ने किया संत हिरदाराम नगर स्टेशन का औचक निरीक्षण

Sat Jun 29 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 29 जून. वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ कटारिया ने आज शनिवार को संत हिरदाराम नगर स्टेशन का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान, उन्होंने विभिन्न कैटरिंग स्टॉलों की गहन जांच की और अनियमितताएं जैसे कि जनता […]

You May Like