पूर्व संयुक्त महामंत्री निरंजन झा सहित अन्य को नोटिस जारी
सिंगरौली :आरसीएसएस इंटक एनसीएल सिंगरौली के नव नियुक्त महासचिव लाल पुष्पराज सिंह ने इंटक के प्रदेश अध्यक्ष आरडी त्रिपाठी से मुलाकात कर संगठनात्मक चर्चा करते हुये एनसीएल में इंटक को और शसक्त एवं मजबूत बनाने के लिए रणनीति बनाई गई।
साथ ही इंटक संबंधी गतिविधियों पर भी विस्तार से चर्चा किया गया। वही एनसीएल सिंगरौली इंटक के महासचिव ने बताया है कि सेवानिवृत्त इंटक के पूर्व पदाधिकारियों के साथ-साथ भू पुर संयुक्त महासचिव आरसीएसएस इंटक सिंगरौली के निरंजन झा को नोटिस जारी कर 72 घण्टे के अन्दर जवाब मांगा है। आरोप है कि बैठक में संगठन को कमजोर करने की साजिश की जा रही है।