आउटसोर्स डाटा इन्ट्री ऑपरेटरों ने नियमितिकरण की उठाई मांग

कलेक्टर के नाम एडीएम को सौंपा ज्ञापन, सरकार पर दोहरे मापदण्ड अपनाने का लगाया आरोप

सिंगरौली : म.प्र. निर्वाचन आउटसोर्स कर्मचारी महासंघ के बैनर तले सिंगरौली इकाई के आउटसोर्स सहायक प्रोग्रामर, डाटा इन्ट्री ऑपरेटर एवं भृत्यों ने संयुक्त रूप से कलेक्टर के नाम ज्ञापन देकर नियमितिकरण कराये जाने की मांग करते हुये एडीएम को ज्ञापन सौंपा है।ज्ञापन में उल्लेख किया हैै कि सामान्य निर्वाचन में पदस्थ आउटसोर्स सहायक प्रोग्रामर, डाटा इन्ट्री ऑपरेटर एवं भृत्य संविदा कर्मचारी आठ वर्षों से लगातार अधिकारियों के दिशा निर्देशानुसार कार्य करते आ रहे हैं। किन्तु बदले में अल्प मानदेय नाकाफी है। 7500 से लेकर करीब 10500 रूपये के मानदेय मिलता है।

इस महंगाई के दौर में भरण पोषण करना मुश्किल हो गया है। जबकि आउटसोर्स के उक्त कर्मचारी आठ घण्टे के अधिक समय तक ड्यूटी करते हैं। वही तहसील एवं कलेक्ट्रेट कार्यालयों में लोकसेवा प्रबंधन के कार्य के लिए संविदा आधार पर डाटा इन्ट्री ऑरेटरों को 23500 रूपये से ज्यादा मानदेय भुगतान प्रतिमाह दिया जा रहा है। जबकि आउटसोर्स के ऑपरेटर भी इन्हीं के समकक्ष योग्यता रखते हैं। आउटसोर्स के उक्त कर्मचारियों ने नियमितिकरण कराये जाने की मांग की है। इस दौरान कृष्णा कुशवाहा, सुदीप चतुर्वेदी, मृत्युंजय शुक्ला, शिवसागर बैस, प्रवीन्द्र, प्रवीण, संतोष यादव, प्रमोद बैस, दिलीप, शुभम, कौशिक, सावित्री देवी सहित रामसुशिल मौजूद थे।

Next Post

अवैध कालोनी के निर्माण पर रोक लगाने करें सेल का गठन

Sat Jun 29 , 2024
योजना व सूचना प्रौद्योगिकी प्रभारी ने दिए निर्देश भवन अनुज्ञा व कालोनी सेल की ली समीक्षा बैठक इंदौर:योजना व सूचना प्रौद्योगिकी प्रभारी राजेश उदावत द्वारा महापौर सभाकक्ष में भवन अनुज्ञा व कालोनी सेल की समीक्षा बैठक ली गई. बैठक में अपर आयुक्त सिद्धार्थ जैन, मनोज पाठक, भवन अनुज्ञा शाखा के […]

You May Like