जीरो एक्सीडेंट का लक्ष्य हासिल करें कर्मचारी

भोपाल, 27 जून (वार्ता) मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी(एम.पी. ट्रांसको) के प्रबंध संचालक सुनील तिवारी ने कहा है कि विभाग के कर्मचारी जीरो एक्सीडेंट के लक्ष्य को हासिल करें।

उन्होंने कहा है कि कंपनी ने अपने जीरो एक्सीडेंट लक्ष्य को पूरा करने की दिशा में एक और कदम आगे बढ़ाया है। कंपनी में एक सेफ्टी मेनुअल लागू किया गया है। इस मेनुअल में ट्रांसमिशन लाईनों, सब-स्टेशनों में संपूर्ण सुरक्षा, सर्तकता और जागरूकता के साथ मेंटेनेन्स कार्य के लिये अपनाई जाने वाली गाइड लाइनों का परिपालन करने के तरीके बिन्दुवार बताए गये हैं। यह मैन्युअल कंपनी के जीरो एक्सीडेंट लक्ष्य को कायम रखने में उपयोगी साबित होगा। यह मैन्युअल डिजीटल और प्रिंट दोनों वर्जन में तैयार किया गया है। एम.पी. ट्रांसको की मेंटेनेन्स टीम सुरक्षा के उच्चतम मापदंड़ों को अपनाते हुये अपना कार्य करें।

Next Post

2 लूटेरो के साथ सुनार गिरफ्तार, चेन व नगदी जप्त

Thu Jun 27 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email खरगोन। करीब 6 माह पहले याने कसरावद नगर में हुई सोने की चैन और रुपयों से भरे लूट के अलग- अलग मामले में पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस ने चेन लुटेरे के साथ ही चोरी की […]

You May Like

मनोरंजन