ग्वालियर, 06 अगस्त (वार्ता) मध्यप्रदेश के ग्वालियर पुलिस ने केन्द्रीय मंत्री एवं उनके निज स्टाफ के नाम पर लोगों से विभिन्न विभागों में ट्रांसफर कराने का कहकर फ्रॉड करने वाले शातिर जालसाज को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस मुख्यालय की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार इस मामले में गिरफ्तार आरोपी पुष्पेन्द्र दीक्षित (शर्मा) धार्मिक वेशभूषा में प्रभावी व्यक्तियों के साथ फोटो खिंचवाकर अपनी फेसबुक आईडी पर प्रदर्शित करता था और सामान्यजन और लोकसेवकों के साथ ठगी करता था। आरोपी से संपर्क में रहकर मनचाहे स्थानान्तरण के लिए अनुशंसा कराकर घोर कदाचरण करने के लिए दो निरीक्षकों को निलंबित कर दिया गया है।
पुलिस ने आरोपी पुष्पेन्द्र दीक्षित(शर्मा) से 5 मोबाइल, 1 लाख रुपए नकद, कई आधार कार्ड एवं अन्य विभागों के लिए बनाए गए पत्र व दस्तावेज जब्त किया है।
बताया गया है कि पूर्व में वर्ष 2016 के दिसंबर माह में आरोपी ने तत्कालीन केन्द्रीय विदेश मंत्री के कार्यालय के माध्यम से अर्द्धशासकीय पत्र प्रेषित कर महानिदेशक, सीमा सुरक्षा बल कार्यालय नई दिल्ली के बीएसएफ के कर्मचारियों के स्थानांतरण के लिए कूटरचित पत्र प्रेषित किया गया था। यह पत्र कूटरचित होना पाया जाने पर दक्षिण दिल्ली के लोधी कॉलोनी थाना पुलिस स्टेशन में भादवि की विभिन्न धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना के पश्चात उसे सक्षम न्यायालय में भी पेश किया गया था।